Nagpur News: नीट पीजी 2025 परीक्षा एक ही सत्र में कराने की मांग, सोशल मीडिया पर कराया गया सर्वेक्षण

नीट पीजी 2025 परीक्षा एक ही सत्र में कराने की मांग, सोशल मीडिया पर कराया गया सर्वेक्षण
  • नीट पीजी एग्जाम सिंगल शिफ्ट में चाहते हैं 96% स्टूडेंट
  • सोशल मीडिया पर सर्वेक्षण कराया गया
  • पिछले साल नीट यूजी पेपर लीक के बाद पीजी की परीक्षा 2 सत्रों में कराई गई थी

Nagpur News. नीट पीजी 2025 परीक्षा एक ही सत्र में कराने की मांग जोर पकड़ रही है। एक्स पर कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार 96 % स्टूडेंट सिंगल शिफ्ट में नीट पीजी की परीक्षा कराने के पक्ष में हैं। यूडीएफ के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ लक्ष्य मित्तल द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में कुल 2,513 लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के कई अभ्यर्थी इस मुद्दे पर ट्वीटर में सोशल मीडिया अभियान चला रहे हैं। यह परीक्षा 15 जून को होगी। पिछले साल नीट पीजी 2024 में एक ही सेशन में होनी थी। अचानक उसे दो शिफ्ट में कर दिया गया। उस वक्त भी इसका विरोध हुआ था। दो शिफ्ट में परीक्षा कराने से परीक्षा की निष्पक्षता और नॉर्मलाइजेशन स्कीम पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ स्टूडेंट्स के अनुसार एक शिफ्ट के प्रश्न पत्र दूसरी शिफ्ट के मुकाबले आसान होने से उनके स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2025 की परीक्षा की घोषणा कर दी है। नीट पीजी की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर ऑनलाइन जानकारी जुटाई जा सकता है। 15 जून 2025 को यह परीक्षा होगी। इसके आधार पर देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी इत्यादि कोर्स में नामांकन होंगे। नागपुर जिले से 13,00 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें फ्रेशर्स व रिपीटर्स दोनों शामिल हैं। पिछले साल नीट यूजी के पेपर लीक होने के बाद अचानक पीजी की परीक्षा तय तिथि से एक दिन पहले स्थगित कर दी गई। उसके बाद नीट पीजी की परीक्षा एक सत्र के बदले 2 सत्रों में कराई गई थी। वजह समझ में नहीं आई। पेपर लीक माफिया पर अंकुश के बजाए स्टूडेंट्स परेशान हुए। इससे विद्यार्थियाें में असंतोष था। परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठे थे। इस बार भी परीक्षा दो सत्रों में होने वाली है। इसका विरोध हो रहा है। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स (मार्ड) व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एक सत्र में कराने की मांग की है।

नीट-पीजी 2025 के लिए योग्यता

नियम की बात करें तो उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। एमबीबीएस डिग्री के साथ स्थायी या अस्थायी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए, जो स्टेट मेडिकल काउंसिल या NMC द्वारा जारी गया गया हो। उम्मीदवार को तय समय तक अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी कर लेनी चाहिए। जिन की इंटर्नशिप इस तिथि के बाद पूरी होगी, वे नीट-पीजी 2025 के लिए पात्र नहीं होंगे।








Created On :   29 April 2025 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story