Nagpur News: नागपुर जिले में 40 हजार से ज्यादा शादियां, 700 करोड़ की बिकेगी ज्वेलरी

नागपुर जिले में 40 हजार से ज्यादा शादियां, 700 करोड़ की बिकेगी ज्वेलरी
  • कपड़े का कारोबार भी होगा 500 करोड़ के पार
  • इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी करोड़ों की चकाचौंध

Nagpur News प्रफुल नटिये . शहनाइयों की गूंज शुरू हो चुकी है। शुभ मुहूर्त के मद्देनजर न केवल बाजार तैयार हैं, बल्कि लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। उपहार के रूप में भेंट देने के लिए ज्वेलरी से लेकर कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामानों की खूब खरीदारी हो रही है। ज्योतिषियों के मुताबिक, अप्रैल में विवाह के लिए 9 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद मई में सबसे अधिक 15 मुहूर्त हैं, जबकि जून में शुरुआत के केवल 8 दिन में 4 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद विवाह का मुहूर्त फिर नवंबर व दिसंबर में आएगा। बाजार में दुकानदारों ने ज्वेलरी से लेकर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य स्टॉक मेंटेन कर लिया है।

आकर्षक ज्वेलरी की रेंज : सराफा कारोबारियों के मुताबिक शादी के सीजन में अच्छे खासे व्यवसाय की उम्मीद है। तेजी के बावजूद लोग सोने की ज्वेलरी खरीद रहे हैं। ग्राहकों के लिए दुकानों पर नई रेंज मंगवाई गई है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी काउंसिल के अध्यक्ष राजेश रोकडे के अनुसार, इस सीजन में नागपुर में 700 करोड़ रुपए तक का व्यापार होने की उम्मीद है। जिले में ही 40 हजार से ज्यादा शादियां हैं।

नया ट्रेंड चल पड़ा है : बाजार में शादी-ब्याह के लिए ज्वेलरी खरीदने का नया ट्रेंड चल पड़ा है। अक्षय तृतीया के दिन होने वाली भीड़ और परेशानी को देखते हुए अब लोग पहले ही बुकिंग करवा रहे हैं। अक्षय तृतीया के दिन केवल डिलीवरी ली जाती है। ज्वेलर्स के अनुसार, पिछले पंद्रह दिन में काफी बुकिंग हो चुकी है। पहले बुकिंग करने से खरीदारों को बुकिंग की दर पर ही ज्वेलरी मिलती है। सोना-चांदी के दाम बढ़ने के कारण इन दिनों बाजार में लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है। शादी-ब्याह के लिए हैवी वेट ज्वेलरी खरीदी जा रही है। सोना ज्वेलरी के साथ ही निवेश का भी काफी अहम साधन है।

फैंसी साड़ी व लहंगा चलन में : कपड़ा व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इस सीजन में बच्चों और महिलाओं पर ज्यादा फोकस है। महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी व लहंगा पसंद कर रही हैं। सीजन में वह अच्छा व्यापार होने की उम्मीद कर रहे हैं। पुरुषों में कुर्ता-जैकेट, ओपन इंडो, शेरवानी-कुर्ता की काफी डिमांड है। पिछले कुछ वर्षों में रेडीमेड कपड़ों की िडमांड काफी बढ़ी है। बच्चों के लिए फैन्सी कपड़ों की खरीदी हो रही है। कपड़ा व्यापारी विनय जैन के अनुसार अप्रैल माह में कपड़ों की डिमांड अच्छी रही। इस सीजन में कपड़ा मार्केट का टर्नओवर 500 करेाड़ तक जाने की संभावना है।


Created On :   29 April 2025 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story