- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विदेश में छुट्टियां मनाने का बढ़ा...
Nagpur News: विदेश में छुट्टियां मनाने का बढ़ा क्रेज, दुबई-थाईलैंड-यूरोप और वियतनाम खास पसंद
- 15% की दर से बढ़े पर्यटक
- टियर-2 शहरों से बढ़ रहे विदेशी यात्री
- फॉरेन में दुबई, थाईलैंड, यूरोप, बाली, वियतनाम और डोमेस्टिक में गोवा पहली पसंद
Nagpur News : नए साल का जश्न मनाने के लिए नागपुर से बड़ी तादाद में लोग देश -विदेश की लोकप्रिय टूरिस्ट लोकेशन का रुख कर रहे है। शहर के लोगों का रुझान विदेशी पर्यटन की ओर भी काफी बढ़ा है। पिछले कुछ वर्षों में विदेश में छुट्टियां मनाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए नागपुर से 30 हजार से ज्यादा लोग देश-विदेश के अलग-अलग शहरों का रुख कर रहे हैं।टूर पैकेज देने वाली ट्रेवल एजेंसियों के मुताबिक विदेशों में सबसे ज्यादा पसंदीदा स्पॉट दुबई, थाईलैंड, यूरोप, बाली, वियतनाम जैसी पॉपुलर टूरिस्ट लोकेशन हैं। यूरोप छोड़कर बाकी देशों या शहरों की यात्रा काफी सस्ती पड़ती है। 1 से 1.5 लाख रुपए तक खर्च कर एक कपल थाईलैंड, दुबई, यूरोप घूमकर आ सकता है। यह खर्च इंडियन डेस्टिनेशन पर 10 दिन के पैकेज में लगने वाले खर्च से कुछ ही अधिक है। डोमेस्टिक टूर पैकेज में गोवा लोगों की पहली पसंद है। पार्टी मनाने के लिए नागपुर से गोवा और मुंबई में क्रूज की बुकिंग काफी हुई है। स्थानीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन में ताड़ोबा, पेंच, उमरेड करांडला, बांधवगढ़ के जंगल सफारी की भी काफी डिमांड है। नागपुर से गोवा तक अपने वाहन, फ्लाइट और ट्रेन से पहुंचा जा सकता है। नए साल पर गोवा जाने के लिए फ्लाइट का किराया भी काफी बढ़ गया है।
15% की दर से बढ़े पर्यटक
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या हर साल 15 से 20 फीसदी की दर से बढ़ रही है। क्रिसमस से लेकर नए साल के शुरुआत तक स्कूलों की छुट्टियां होती हैं। ऐसे में विदेश में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने का ट्रेंड बढ़ गया है। 25 से 31 दिसंबर के दौरान फ्लाइट, ट्रेन, बस और अन्य वाहनों की बुकिंग काफी बढ़ जाती है।देश-विदेश में क्रूज पर छुट्टियां बिताने की बुकिंग में वृद्धि हुई है।
2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
नागपुर एयरपोर्ट से विदेश जाने के लिए 2 सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। दोहा जाने के लिए कतर एयरवेज की सप्ताह में 4 उड़ानें हैं, जबकि शारजाह के लिए एयर अरेबिया सप्ताह में 3 उड़ानों का परिचालन करती है। इसके अलावा लोग गोवा, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद जैसे शहरों के लिए भी उड़ान भरते हैं। एक अनुमान के मुताबिक गल्फ देशों की यात्रा करने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या अभी लाखों में है, जो लगातार बढ़ती जा रही है।
टियर-2 शहरों से बढ़ रहे विदेशी यात्री : एक स्टडी में सामने आया है कि देश के टियर-2 शहरों से विदेश यात्रा करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। भारत में वीजा आवेदनों में 22% की वृद्धि दर्ज की गई है। भारतीय यात्री अंतिम समय में टिकट बुक करते हैं। 45 फीसदी लोग यात्रा के एक महीने पहले टिकट बुक करते हैं, जबकि 35 फीसदी एक से तीन महीने पहले बुकिंग करते हैं। 20 फीसदी लोग ऐसे होते हैं, जो यात्रा के एक हफ्ते पहले टिकट बुक करते हैं।
ग्राहक के मुताबिक प्लान
हरमनदीप आनंद, टूर ऑपरेटर के मुताबिक नया साल मनाने के लिए नागपुर से कितने पर्यटक बाहर जाते हैं, यह आंकड़ा तो बताना मुश्किल है, लेकिन नागपुर से दुबई, थाईलैंड, यूरोप जैसे देशों की यात्रा के लिए जाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ट्रैवल एजेंट के तौर पर ग्राहकों की रिक्वायरमेंट के अनुसार हम पैकेज बनाकर देते हैं।
स्कीइंग पैकेज की मांग
इरशाद मेहंदी, ट्रैवल एजेंट के मुताबिक नागपुर से डोमेस्टिक यात्रियों के लिए नया साल मनाने के लिए गोवा पहली पसंद बना हुआ है। विंटर प्लेसेस की भी डिमांड है। इन दिनों स्कीइंग पैकेज की काफी डिमांड है। लोग विंटर डेस्टिनेशन पर जाकर स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं।
विदेशी डेस्टिनेशन की डिमांड
विजय, टूर ऑपरेटर के मुताबिक नागपुर से कम खर्च वाले विदेशी डेस्टिनेशंस की डिमांड काफी बढ़ी है। 60 से 70 हजार खर्च कर देश में घूमने वाले व्यक्ति कम खर्च वाले विदेशी डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं।
Live Updates
- 27 Dec 2024 4:38 PM IST
देश -विदेश की लोकप्रिय टूरिस्ट लोकेशन का रुख कर रहे हैं लोग
Nagpur News : नए साल का जश्न मनाने के लिए नागपुर से बड़ी तादाद में लोग देश -विदेश की लोकप्रिय टूरिस्ट लोकेशन का रुख कर रहे है। शहर के लोगों का रुझान विदेशी पर्यटन की ओर भी काफी बढ़ा है। पिछले कुछ वर्षों में विदेश में छुट्टियां मनाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए नागपुर से 30 हजार से ज्यादा लोग देश-विदेश के अलग-अलग शहरों का रुख कर रहे हैं।टूर पैकेज देने वाली ट्रेवल एजेंसियों के मुताबिक विदेशों में सबसे ज्यादा पसंदीदा स्पॉट दुबई, थाईलैंड, यूरोप, बाली, वियतनाम जैसी पॉपुलर टूरिस्ट लोकेशन हैं। यूरोप छोड़कर बाकी देशों या शहरों की यात्रा काफी सस्ती पड़ती है। 1 से 1.5 लाख रुपए तक खर्च कर एक कपल थाईलैंड, दुबई, यूरोप घूमकर आ सकता है। यह खर्च इंडियन डेस्टिनेशन पर 10 दिन के पैकेज में लगने वाले खर्च से कुछ ही अधिक है। डोमेस्टिक टूर पैकेज में गोवा लोगों की पहली पसंद है। पार्टी मनाने के लिए नागपुर से गोवा और मुंबई में क्रूज की बुकिंग काफी हुई है। स्थानीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन में ताड़ोबा, पेंच, उमरेड करांडला, बांधवगढ़ के जंगल सफारी की भी काफी डिमांड है। नागपुर से गोवा तक अपने वाहन, फ्लाइट और ट्रेन से पहुंचा जा सकता है। नए साल पर गोवा जाने के लिए फ्लाइट का किराया भी काफी बढ़ गया है।
Created On :   27 Dec 2024 4:37 PM IST