Nagpur News: वीडियो वायरल - सेना के हेलिकॉप्टर में हुड़दंग, अंबाझरी पुलिस करेगी पूछताछ

वीडियो वायरल - सेना के हेलिकॉप्टर में हुड़दंग, अंबाझरी पुलिस करेगी पूछताछ
  • तीन दिन पहले हुई घटना
  • फुटाला तालाब परिसर में सेल्फी प्वाइंट पर रखा है

Nagpur News. फुटाला तालाब पर आकर्षण का केंद्र भारतीय वायुसेना के पुराने हेलिकॉप्टर के पास ही सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यहां लोग खड़े होकर हेलिकॉप्टर के साथ फोटो निकाल सकते हैं। तीन दिन पहले इस हेलिकॉप्टर के भीतर एक किशोर घुस गया। वह बाहर निकल रहा था तभी दूसरे किशोर ने दरवाजे को बंद करने का प्रयास कर रहा था। दोनों की इस हरकत को किसी ने मोबाइल में शूट कर उसे वायरल कर दिया। घटना 3 दिन पहले की है। हालंकि, इस बारे में वहां के सुरक्षा गार्ड ने एनआईटी और वायुसेना के संबंधित विभाग को सूचित कर दिया था, लेकिन उस दरवाजे को बंद नहीं किया गया। करतूत सामने आने पर अंबाझरी के थानेदार विनायक गोल्हे खुद मौके पर पहुंचे और हेलिकॉप्टर के खुले दरवाजे को बंद किया। गौरतलब है कि, प्रशासन की लापरवाही के कारण फुटाला ताला पर रखे गए इस हेलिकॉप्टर में जंग लगने लगी है। यहां पर सौंदर्य के लिए लगाई गई वस्तुओं की स्थिति खराब हो रही है। परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर रात तक रहता है। परिसर में शराब की बोतलें पड़ी हुईं नजर आती हैं।

करेंगे पूछताछ

विनायक गोल्हे, पुलिस निरीक्षक, अंबाझरी थाना के मुताबिक सोशल मीडिया पर 3 दिन पहले वायुसेना के हेलिकॉप्टर में दो किशोर उम्र के लड़कों के हुडदंग का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में उनका पता लगाकर थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। हेलिकॉप्टर के दरवाजे के बारे में वहां के सुरक्षा गार्ड ने एनआईटी और वायुसेना के संबंधित विभाग को सूचित किया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस टीम के साथ जाकर उस दरवाजे को बंद कर दिया गया है।


Created On :   9 Feb 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story