Nagpur News: ऑटो में पकड़ाए तीन ड्रग्स तस्कर, वाहन सहित 4 लाख का माल जब्त

ऑटो में पकड़ाए तीन ड्रग्स तस्कर, वाहन सहित 4 लाख का माल जब्त
  • संदेह के आधार पर रोका, खंगाले जा रहे मोबाइल
  • दिनदहाड़े व्यापारी के घर में चोरी -2.22 लाख के आभूषण उड़ाए

Nagpur News. ऑटोमोटिव चौक से ईंट भट्ठी चौक के बीच में पुलिस ने दबिश देकर तीन ड्रग्स तस्करों को दबोच लिया। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है। आरोपी ड्रग्स तस्कर मुर्तुजा सलाामत अंसारी (43), महेंद्र नगर, मो. सद्दाम मंसूर अंसारी (19) और मो. वसीम मंसूर मो. शब्बीर मंसूर (21), मधुबनी, बिहार, वर्तमान में महेंद्र नगर निवासी हैं। रविवार को रात करीब 11.30 से 12 बजे तीनों ऑटो रिक्शा (एम.एच.-49-डी.-1099) में ऑटोमोटिव चौक से ईंट भट्ठी चौक के तरफ जा रहे थे। इस दौरान संदेह होने से संबंधित थाने के गश्तीदल ने ऑटो रोका और तीनों पूछताछ की। टालमटोल जवाब सुनकर पुलिस के संदेह को बल मिला, तो ऑटो की तलाशी ली गई। ऑटो की सीट के नीचे पुलिस को 16.95 ग्राम एमडी नामक ड्रग्स मिली। आरोपियों से नकद 16 हजार रुपए, ऑटो व तीन मोबाइल, ऐसा कुल 4 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों ने ड्रग्स कहां से खरीदी और किसे देने जा रहे थे, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। विशेषज्ञाें की मदद से उनके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि, कहीं आरोपियों के अंतरराज्यीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी में संबंध तो नहीं है। उनके स्थानीय संपर्क सूत्रों को भी खंगाला जा रहा है। सोमवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है।

दिनदहाड़े व्यापारी के घर में चोरी -2.22 लाख के आभूषण उड़ाए

दिनदहाड़े व्यापारी के घर में चोरी हो गई। चोरों ने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। गोरेवाड़ा रोडपर लक्ष्मी आइकॉन निवासी दुशांत देवचंद कनौजे (35) की सर्राफा और स्टेशनरी की दुकान है। वह माता-पिता के साथ दुकान पर गया था। इस दौरान मौका पाकर चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। माल की कीमत 2.22 लाख रुपए बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना की आस-पड़ोस के लोगों को भनक तक नहीं लगी। घटना का पता चलते ही मामला थाने पहुंचा। आरोपियों की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


Created On :   24 Feb 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story