- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ठंडे बस्ते में 278 स्कूलों की...
Nagpur News: ठंडे बस्ते में 278 स्कूलों की मरम्मत का प्रस्ताव, जिला नियोजन समिति से 25 करोड़ की मांग
- जिला नियोजन समिति से 25 करोड़ की मांग
- जिलाधिकारी के हस्ताक्षर के अभाव में लटका
Nagpur News. जिला परिषद स्कूल की कई इमारतें वर्षों पुरानी हैं। देखभाल, दुरुस्ती के अभाव में जर्जर हो गई हैं। भंडारा जिले में इलेक्ट्रिक करंट से विद्यार्थी की जान जाने पर शिक्षा विभाग में खलबली मची है। गटशिक्षणाधिकारी स्तर से स्कूल की इमारतों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई, जिसमें 278 स्कूलों की इमारतों की स्थिति खराब होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिला परिषद समग्र शिक्षा लोककर्म विभाग ने प्रत्यक्ष िनरीक्षण कर उन स्कूलों की इमारत, इलेक्ट्रिक व शौचालयों की दुरुस्ती का प्रस्ताव तैयार कर निधि के लिए जिला नियोजन समिति के पास भेजा गया, लेकिन जिलाधिकारी के हस्ताक्षर के अभाव में प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा रहने की सूत्रों ने जानकारी दी है।
जर्जर हालत में इमारतें
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला परिषद के 278 स्कूलों के इमारतों को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। 30-40 साल पहले बनीं इमारतों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। इलेक्ट्रिक फिटिंग उखड़ गई हैं। इलेक्ट्रिक बोर्ड और वायर हवा में लटक रहे हैं। शौचालयों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। अनेक शौचालयों में पानी का इंतजाम नहीं है। कम्पाउंड वॉल ढह गई है। बरसात में छत से पानी टपकता है। उसे दुरुस्त करने समग्र शिक्षा लोककर्म विभाग ने 25 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया। निधि के लिए जिला नियोजन समिति के पास भेजा गया है।
प्रस्ताव मंजूरी में लेट-लतीफी
यह वर्ष चुनाव के नाम रहा। पहले लोकसभा और बाद में विधानसभा चुनाव हुआ। सरकारी अमला चुनावों में व्यस्त रहा। चुनाव प्रक्रिया प्रशासन की प्राथमिकता है। सालभर से उसी में जुटे रहने की वजह से स्कूलों के दुरुस्ती प्रस्ताव को मंजूरी मिलने में लेटलतीफी की जानकारी सामने आई है।
Created On :   8 Dec 2024 5:25 PM IST