Nagpur News: तेल कुओं में आग पर नियंत्रण तकनीक की आवश्यकता - वेद प्रकाश महावर

तेल कुओं में आग पर नियंत्रण तकनीक की आवश्यकता - वेद प्रकाश महावर
  • राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय में व्याख्यान
  • तेल कुओं में आग पर नियंत्रण तकनीक की आवश्यकता

Nagpur News. तेल कुओं की खुदाई करते समय आग के खतरे से बचने के लिए प्रभावी संचार और उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आवश्यक है। ऐसा तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के पूर्व निदेशक वेद प्रकाश महावर ने कहा। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय (एनएफएससी) ने ‘फायर सेफ्टी इन ब्लोआउट्स एंड वेल कंट्राेल इन ड्रिसिंग ऑपरेशन्स’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। वेद प्रकाश महावर तेल एवं कुआं विस्फोट नियंत्रण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ हैं। उन्होंने भारत और विदेशों में कई तेल कुओं में विस्फोट को नियंत्रित करने के लिए संकट प्रबंधन टीमों के प्रमुख के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों के तेल कुओं के केस अध्ययनों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि तेल एवं पेट्रोल कम्पनियां छात्रों एवं प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती हैं।

एनएफसीसी के निदेशक नागेश बी. शिंगाने ने तेल अन्वेषण और उत्पादन कंपनियों के संचालन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बी.टेक फायर इंजीनियरिंग के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ-साथ डिवीजनल ऑफिसर (डीओ), स्टेशन ऑफिसर (एसटीओ) और सब-ऑफिसर (एसओ) पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षुओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

Created On :   28 Jan 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story