- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तनाव मुक्ति के लिए आईटी युवाओं की...
Nagpur News: तनाव मुक्ति के लिए आईटी युवाओं की वॉटर कलर पेंटिंग को प्राथमिकता
- सकारात्मक जीने के लिए "मेंटल थेरेपी' हो रही असरदार
- समय प्रबंधन, कौशल विकास को भी मिल रहा बढ़ावा
- कलाकार अभिजीत बहादुरे के सर्वे से मिली जानकारी
Nagpur News आधुनिक तकनीक के इस युग की भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण लोगों में तनाव और चिंता काफी बढ़ रही है। कोविड के बाद लोगों की जिंदगी अधिक तनावपूर्ण हो गई है। आईटी सेक्टर की बात करें तो बढ़ते काम के प्रेशर और जाॅब की असुरक्षा के चलते आईटी युवा तनाव एवं चिंता से घिरे हैं। ऐसे में तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए आईटी युवा "वॉटर कलर लँडस्केप' पेंटिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। विशेष बात यह है कि, इस तनाव भरे जिंदगी में सकारात्मक सोच रखकर जीने के लिए यह कला "मेंटल थेरेपी' की रुप में असरदार हो रही है।
नागपुर के कलाकार अभिजीत बहादुरे जो कि वॉटर कलर लँडस्केप पेंटिंग करते है और पूरे पॅन इंडिया में इसके क्लॉसेस भी लेते हैं। उन्होंने अब तक के सर्वेक्षण और प्रतिक्रियाओं के आधार पर यह जानकारी दी। अभिजीत बहादुरे ने 2018 से अब तक करीबन 600 से 650 लोगों को वॉटर कलर पेंटिंग सिखाई है। इस पेंटिंग को सिखने में ज्यादा तर बैंगलोर, मुंबई, दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, पुणे के कला प्रेमियों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसमें बैंकर, आईटी, इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेेस मैन, शौकिया कलाकार शामिल हैं। कला छात्रों में सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर के लोगों की संख्या है। जिसमें करीबन 60 प्रतिशत आईटी सेक्टर की लड़कियां शामिल हैं। यह कला छात्र अपने व्यस्त कामकाजी जीवन से तनाव दूर करने के लिए कार्यशाला में शामिल होते हैं। तो कई लोग चिंता और अवसाद से उबरने के लिए इस कला को एक माध्यम के रुप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कला को सीखने वाले के जीवन में समय प्रबंधन, काैशल विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है। यही नहीं कला प्रेमियों को स्व रोजगार और आर्थिक लाभ भी मिल रहा है।
कॉर्पोरेट टू कैनवस की यात्रा : अभिजीत बहादुरे की बात करें तो "कॉर्पोरेट टू कॅनवस' इस तरहा से एक इंजीनियर की यह एक कलात्मक यात्रा है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी करने वाले अभिजीत ने इंडस्ट्रीयल मार्केटिंग में कॉर्पोरेट में नौकरी की। लेकिन नौकरी में 8 साल बिताने के बाद अभिजीत ने नौकरी छोड दी और कला को अपने पूर्णकालिक करिअर के रूप में चुना। आज देश के ही नहीं तो विदेश के कला छात्रों को वो वॉटर कलर लँडस्केप पेंटिंग पढ़ा रहे हैं। प्रोफेशन को छोड़ कर अपने पॅशन को अपनाना और उसी पॅशन को प्रोफेशन बनाने का एक यह उत्तम उदाहरण है।
कम से कम एक विषय में रुचि जरूरी : अभिजीत बहादुरे ने बताया कि, आरामदायक नौकरियां, वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक दबाव हमें अपने जुनून को पालन करने से रोकता है। आपको जिस भी विषय में जुनून और गहरी रुचि है, चाहे वह संगीत, कला, नृत्य, खेल हो - आपको चलते रहना चाहिए और परिस्थितियों या परिवेश के सामने आत्मसमर्पण नहीं करना चाहिए। कम से कम इसे शौक के तौर पर तो करें कौन जानता है, हो सकता है कि आपका शौक एक दिन आपका व्यवसाय बन जाए।
Created On :   17 Jan 2025 2:37 PM IST