- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्पर्श सैलून अकादमी एड स्पा की आड़...
Nagpur News: स्पर्श सैलून अकादमी एड स्पा की आड़ में चल रहे रैकेट का पर्दाफाश
- पीड़िता के तौर पर चार महिलाओं को मुक्त किया
- सादे लिबास में ग्राहक भेजकर रंगेहाथ दबोचा
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Nagpur News वर्धा रोड सोनेगांव में लक्ष्मीविहार अपार्टमेंट में पुलिस ने छापा मारा। स्पर्श सैलून अकादमी एड स्पॉ सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने का खुलासा हुआ। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से मोबाइल, नकदी, रजिस्टर आपत्ति जनक सामग्री जब्त की गई है। इस बीच पीड़िता के तौर पर आरोपी के कब्जे से चार महिलाओं को मुक्त किया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाशकालीन अदालत मेंं उन्हें पेश किया गया।
आरोपी मनोज उर्फ राजा रमेश बंदेवार (24) वर्धा रोड सोनेगांव स्थित लक्ष्मी विहार अपार्टमेंट निवासी है। कुछ महीनों पहले उसने उक्त अपार्टमेंट से स्पर्श सैलून अकादमी एड स्पॉ सेंटर संचालित किया है। उसकी आड़ में वह देह व्यापार का अड्डा चला रहा था। अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी। जिससे गत कुछ दिनों से टीम सैलून व स्पॉ सेंटर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
गतिविधियां संदिग्ध होेने से आला पुलिस अधिकारियों को उसकी सूचना दी गई। तय याोजना के तहत नकली ग्राहक को वहां पर भेजा गया। मौज मस्ती का सौदा पक्का होते ही ग्राहक ने सादे लिबास में बाहर खड़ी पुलिस को कार्रवाई का संकेत दिया। जिससे पुलिस ने छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया । बताया जा रहा है कि आरोपी गरीब व आर्थिक स्थिति से कमजोर कुछ महिला व युवतियों को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर उन्हें देह व्यापार की दलदल में धकेल देता था। इतना ही नहीं लड़की लेकर आने वाले ग्राहक व कमरा उपलब्ध करा देता था। रिहायशी क्षेत्र में चल रहे इस घिनौने काम की वहां के लोगों को भनक तक नहीं थी,लेकिन रोजाना नए-नए लोगों का आना जाना होने से उन्हें संदेह हुआ । कार्रवाई के दौरान आरोपी मनोज के कब्जे से दो मोबाइल फोन,नकद साढ़े चार हजार रुपए,सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर,आपत्ति जनक सामग्री और एक रजिस्टर जब्त किया है।
रजिस्टर में नियमित आने वाले ग्राहकों के नाम, पता और फोन नंबर और हिसाब किताब लिखा हुआ है। ऐसे कुल 36 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। इस बीच चार महिलाओं को पीड़िता के तौर पर मनोज के कब्जे से मुक्त कराया गया है। उन्हें संबंधित थाने के सुपुर्द किया गया । जिससे मनोज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 143 (3)सह धारा 4,5,7 पीटा एक्ट 195 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की दोपहर अवकाश कालीन अदालत में पेश कर पीड़िताओं को सुधारगृह और आरोपी मनोज को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्र सिंगल,सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली,अपर आयुक्त संजय पाटील,उपायुक्त राहुल माखनिकर,सहायक उपायुक्त सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में रविंद्र नाईकवाडे,सहायक निरीक्षक शिवाजी नन्नावरे,शेषराव राऊत,अश्विन मांगे,नितीन वासने, कुणाल मसराम,लता गवई और पूनम शेंडे ने कार्रवाई की है।
Created On :   30 Nov 2024 6:45 PM IST