- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोशल इंटेलिजेंस को सलाम! सोशल...
Nagpur News: सोशल इंटेलिजेंस को सलाम! सोशल मीडिया की बदौलत 9 दिन बाद वर्धा जिले से मिला लापता शख्स
- कपिल नगर थाने में दर्ज कराई थी परिजनों ने शिकायत
- वर्धा जिले में सिंदी रेलवे इलाके से मिला
- सेलडोह में बायपास पुलिया के नीचे चादर बिछाकर चार दिनों से सो रहा था
- लापता व्यक्ति मतिमंद है
Nagpur News. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सोशल मीडिया जीवन का हिस्सा बन चुका है, जो अब सोशल इंटेलिजेंस की तरह काम कर मददगार साबित हो रहा है। सोशल मीडिया की बदौलत उपराजधानी से लापता 43 वर्षीय हरमीत सिंह चाना 9 दिन बाद अपने घर पहुंचा है। हरमीत सिंदी रेलवे इलाके के पास सेलडोह स्थित बायपास पुलिया के नीचे मिला। जहां पर वह 4 दिन से चटाई बिछाकर सो रहा था। उसे स्थानीय नागरिक 4 दिनों से खाना खिला रहे थे। हरमीत सिंह मंदबुद्धि है। उसकी हालत से स्थानीय लोगों को समझ में आ गया था कि वह बोल नहीं सकता है, कपिलनगर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करने के बाद कोई खास मदद नहीं मिली। हरमीत मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025 को घर से लापता हो गया था। आसपास जब सीसीटीवी फुटेज देखे गए, तो बामुश्किल नारी रोड (टेका नाका) के दो फुटेज में वो नजर आया, लेकिन उसके बाद किस ओर गया, इसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल रही थी।
सोशल मीडिया बना सहारा
हरमीत सिंह चाना के भाई परविंदर सिंह चाना के परिचित आसिफ खान ट्रैवल्स का काम करते हैं। उन्हें जब यह बात पता चला, तो उन्होंने ट्रैवल्स के ग्रुप पर हरमीत सिंह की तस्वीर सहित सारी जानकारी वायरल कर दी गई। जैसे जैसे तस्वीर वायरल हो रही थी, वॉस्टएप ग्रुप के सदस्यों ने सूचनाएं पढ़नी शुरु की, तभी आसिफ खान के दोस्त इमरान भाई जो वर्धा में रहते हैं, उन्होंने आसिफ खान को बताया कि संबंधित हुलिया वाला व्यक्ति सेलडोह बायपास पुलिया के नीचे देखा गया है। इसके बाद हरमीत सिंह चाना के परिजनों तक यह खबर आसिफ खान ने पहुंचाई, तब हरमीत सिंह के परिजन वर्धा पहुंचे।
स्थानीय पुलिस से पूछताछ में पता चला कि उनके ग्रुप में इस व्यक्ति के बारे में कोई मैसेज वायरल नहीं हुआ है, जबकि कपिलनगर पुलिस के मुताबिक पुलिस के सभी ग्रुप में हरमीत सिंह चाना के बारे में जानकारी वायरल कर दी गई थी। कपिल नगर थाने के अक्षय नामक कर्मचार लापता हरमीत सिंह के परिजनों की जिद पर एक बार सीसीटीवी फुटेज देखने गए थे। इसके बाद परिवार अपने रिश्तेदारों और परिचितों के माध्यम से जानकारी जुटाने में लगा रहा, लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला तो सोशल मीडिया पर अपील की गई, वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से उसकी जानकारी अलग अलग ग्रुप्स में डाली गईं, इसी दौरान जब ट्रैवल्स के सोशल मीडिया ग्रुप पर जानकारी वायरल हुई, तो 24 घंटे में ही लापता हरमीत की जानकारी जुटा ली गई।
लापता हरमीत मतिमंद है, जिसे नहीं पता कोई वस्तु कैसे खरीदते हैं। उसकी ऐसी हालत होने के बाद भी परिजनों ने कोई शासकीय योजना का लाभ नहीं लिया है।
हरमीत सिंह के परिजनों का कहना है कि उनके घर का लापता सदस्य सोशल मीडिया और उनके परिचित ट्रैवल्स का कार्य करनेवाले आरिफ भाई और उनके दोस्त इमरानभाई की बदाैलत मिल सका है। परिजनों ने हरमीत सिंह के लापता होने का पाम्पलेट छपवाकर शहर के कई ऑटो पर लगवा दिए थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
ऑटो- टैक्सी (ट्रैवल्स) ग्रुप बना मददगार
ऑटो-टैक्सी (ट्रैवल्स) के ग्रुप्स में किसी ने सूचना दी कि नागपुर से दूर सिंदीं रेलवे स्टेशन इलाके में हरमीत को देखा गया, जिसके बाद परिजन ने जब ग्रुप मेबर्स से संपर्क किया, तो पता चला कि एक वाहन चालक ने हरमीत को देखा और उसे खाना भी खिलाया था। भेजी गई तस्वीर को देखकर उसे पहचान लिया गया, इसके बाद ग्रुप मेंबर से संपर्क किया गया, तो पता चला कि हरमीत किसी पुलिया के पास रह रहा था। ग्रुप मैंबर्स की मदद से जब परिजन हरमीत तक पहुंचे, तो खुशी का ठिकाना नहीं था। इस तरह सोशल मीडिया की सोशल इंटेलिजेंस ने एक लापता युवक को 9 दिन बाद उसके परिवार से मिला दिया।
Live Updates
- 23 Jan 2025 10:19 PM IST
सोशल मीडिया की बदौलत उपराजधानी से लापता 43 वर्षीय हरमीत सिंह चाना 9 दिन बाद अपने घर पहुंचा
Nagpur News : सोशल मीडिया की बदौलत उपराजधानी से लापता 43 वर्षीय हरमीत सिंह चाना 9 दिन बाद अपने घर पहुंचा है। हरमीत सिंदी रेलवे इलाके के पास सेलडोह स्थित बायपास पुलिया के नीचे मिला। जहां पर वह 4 दिन से चटाई बिछाकर सो रहा था। उसे स्थानीय नागरिक 4 दिनों से खाना खिला रहे थे। हरमीत सिंह मंदबुद्धि है। उसकी हालत से स्थानीय लोगों को समझ में आ गया था कि वह बोल नहीं सकता है, कपिलनगर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करने के बाद कोई खास मदद नहीं मिली। हरमीत मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2025 को घर से लापता हो गया था। आसपास जब सीसीटीवी फुटेज देखे गए, तो बामुश्किल नारी रोड (टेका नाका) के दो फुटेज में वो नजर आया, लेकिन उसके बाद किस ओर गया, इसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल रही थी।
Created On :   23 Jan 2025 10:18 PM IST