Nagpur News: शहरी नक्सलवाद घातक, फडणवीस बोले - शिक्षा संस्थानों को बनाया जा रहा है अड्डा

शहरी नक्सलवाद घातक, फडणवीस बोले - शिक्षा संस्थानों को बनाया जा रहा है अड्डा
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 53वां विदर्भ प्रांत अधिवेशन
  • शिक्षा संस्थानों को अड्डा बनाया जा रहा है
  • अंग्रेजों की शिक्षा पद्धति से गुलामी को बढ़ावा

Nagpur News. मुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सत्ता में आना ही काफी नहीं है। हमारी विचारधारा प्रस्थापित होते देख अराजकतावादी बेचैन हो गए हैं। शिक्षा संस्थान अराजकतावाद के बीजारोपण के सबसे बड़े अड्डे बन गए हैं। युवाओं को भ्रमित करने के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मजबूत होना जरूरी है। वे रेशमबाग मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 53वें विदर्भ प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय अधिवेशन का मुख्यमंत्री के हस्ते उद्घाटन किया गया।

युवाओं को फंसा रहे जाल में

मुख्यमंत्री ने शहरी नक्सलवाद का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि माओवाद का खात्मा हुआ है। अब शहरों में उन विचारों की जड़ें जमाने के प्रयास हो रहे हैं। स्कूल, कॉलेजों में पैर पसारकर युवाओं को अपने जाल में फंसाने की नापाक कोशिशें हो रही हैं। संवैधानिक शक्ति का उपयोग कर उसे रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अराजकतावादी ताकतों की चुनौतियों का सामना कर दूषित विचारों को नष्ट करना और राष्ट्रवादी शक्ति को मजबूत करने का काम विद्यार्थी परिषद को करना होगा। उद्घाटन समारोह में मंच पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति सत्यनारायण नुवाल, विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चव्हाण, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत पर्वत, विदर्भ प्रांत मंत्री पायल किन्नाके, महानगर मंत्री दुर्गा भोयर, स्वागताध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, स्वागत सचिव आशीष उत्तरवार विराजमान थे।

अंग्रेजों की शिक्षा पद्धति से गुलामी को बढ़ावा

फडणवीस ने कहा, अंग्रेजों की शिक्षा पद्धति गुलाम बनाने वाली है। हमारे देश में बरसाें से उसी पर अमल किया जा रहा है। देश के युवाओं को विकास की दिशा दिखाने के लिए नई शिक्षा नीति लाई गई है। इस शिक्षा पद्धति से युवा पीढ़ी में राष्ट्रवादी विचारधारा पैदा होगी। नई शिक्षा नीति से युवाओं की सोच बदलेगी और देश को विकास की नई दिशा मिलेगी।

छात्रसंघ चुनाव के प्रति सकारात्मक

अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ की विदर्भ प्रांत मंत्री पायल किन्नाके ने मुख्यमंत्री के पहले अपने भाषण में विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। फडणवीस ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव नेतृत्व निर्माण का केंद्र है। अनेक नेता छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से तैयार हुए है। मैं स्वयं उन्हीं में से एक हूं। इस विषय में निश्चित ही सकारात्मक विचार किया जाएगा।

Created On :   29 Jan 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story