Nagpur News.: शहर में 3 हजार पुलिस जवान तैनात, शराब पीकर हंगामा किया तो हवालात में रात गुजरेगी

शहर में 3 हजार पुलिस जवान तैनात, शराब पीकर हंगामा किया तो हवालात में रात गुजरेगी
  • नाकाबंदी, ब्रीथ एनालाइजर से होगी शराबियों की जांच
  • शराब पीकर हंगामा किया तो हवालात में रात गुजरेगी

Nagpur News. शहर में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के आगाज के मद्देनजर 3 हजार पुलिस जवानों को बंदोबस्त में लगाया गया है। नव वर्ष के नाम पर सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की जांच पुलिस ब्रीथ एनालाइजर से करेगी। शराब पीकर वाहन तेज गति से चलाते और हुड़दंग करते मिले तो थर्टी फर्स्ट की रात पुलिस हवालात में गुजारनी पड़ेगी।

वाहनाें की गंभीरता से जांच : पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने पत्र परिषद में बताया कि सोमवार से शहर में नाकाबंदी शुरू कर दी गई है। बंदोबस्त में 3 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। वाहनाें की जांच शुरू कर दी गई है। शहर में कई जगह युवा नशे में हुड़दंग करते हुए नववर्ष मनाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं, आपसी विवाद, हमले सहित अन्य आपराधिक घटनाएं होती हैं। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया है। प्रत्येक वाहन चालक की ‘ब्रीथ एनलाइजर’ मशीन से जांच की जाएगी। स्टंटबाजों पर विशेष नजर रहेगी।

डीजे बजाने पर पाबंदी : शहर में आने वाले मार्ग पर ‘बेरिकेड्स ’ लगाकर नाकाबंदी की गई है। पुलिस की अनुमति के बिना कार्यक्रम का आयोजन करने वालों पर गाज गिरेगी। होटल, बार आैर अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने पर पाबंदी है। होटलों में सीसीटीवी फुटेज का इंतजाम करके रखना जरूरी है। इस वर्ष नववर्ष में दुर्घटना मुक्त और अपराध मुक्त शहर की संकल्पना को साकार करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किया जाएगा।

हत्या की वारदातों को लेकर पुलिस गंभीर : पुलिस आयुक्त ने गांधीबाग में दो भाइयों की हत्या के मामले को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि पुलिस हत्या जैसी वारदातों काे लेकर गंभीर है। घटना किसी हिस्ट्रीशीटर को लेकर नहीं हुई है। वह आपस के लोग हैं, जो एक दूसरे को जानते थे। पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ने पर घटना हो गई।

Created On :   31 Dec 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story