Nagpur News: सेवानिवृत्त शिक्षकों के 10 करोड़ रुपए जिला परिषद पर बकाया, समूह बीमा की रकम नहीं मिली

सेवानिवृत्त शिक्षकों के 10 करोड़ रुपए जिला परिषद पर बकाया, समूह बीमा की रकम नहीं मिली
  • 3 साल से उपदान व अंशदान नहीं
  • 5 साल से समूह बीमा की रकम नहीं मिली
  • जिला परिषद शिक्षा विभाग की अपने ही सेवानिवृत्तों के साथ मनमानी उजागर

Nagpur News : जिला परिषद शिक्षा विभाग की अपने ही सेवानिवृत्तों के साथ मनमानी उजागर हुई है। प्राथमिक शिक्षा विभाग में 400 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों व केंद्र प्रमुखों का 10 करोड़ रुपए बकाया है। सेवानिवृत्ति पश्चात देय उपदान व अंशदान 3 साल से और समूह बीमा की रकम 5 साल से नहीं मिलने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सेवानिवृत्ति वेतन के लिए पात्र कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर उपदान तथा अंशदान का हकदार माना जाता है। जिस दिन कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है, उसी दिन यह रकम एकमुश्त देना अपेक्षित है। उसी के साथ समूह बीमा की रकम सेवानिवृत्ति की तारीख से 3 महीने के भीतर दी जानी चाहिए। सेवानिवृत्त होने के 3 साल बाद भी उपदान और अंशदान की रकम का भुगतान नहीं हुआ। समूह बीमा की रकम 5 साल से नहीं मिली। छठवें और सातवें वेतन आयोग और महंगाई भत्ते की किश्तों का भी भुगतान लटका रहने से सेवानिवृत्त शिक्षकों में जिला परिषद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में रोष है।

न्याय की लगाई गुहार

सभी बकाया तत्काल अदा करने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, उपाध्यक्ष कुंदा राऊत, शिक्षण सभापति राजकुमार कुसंुबे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल जाधव को ज्ञापन सौंपा गया। उनकी मांग पर कहीं से सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिलने की भावना महाराष्ट्र नवनिर्माण शिक्षक शिक्षकेत्तर सेना के राज्य महासचिव शरद भांडारकर, विभागीय सचिव देविदास कालाने, जिला सचिव मनोज घोड़के ने व्यक्त की। प्राथमिक शिक्षणाधिकारी सिद्धेश्वर कालुसे से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। प्रतिनिधिमंडल में देविदास कालाने, मनेाज घोड़के, जनार्दन सवाई, दिनकर वानोड़े, सुधीर सोनटक्के, दिलीप शहारे, प्रवीण मेश्राम, दिलीप शेंडे, वामन सोमकुंवर, विजय बरडे, पुरुषोत्तक चिमोटे, सुभाष घवघवे, शीला लोखंडे आदि का समावेश रहा।

Created On :   27 Dec 2024 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story