Nagpur News: सर्राफा कारोबारी से 1.6 करोड़ की ठगी , अंबाझरी थाने में मामला दर्ज

सर्राफा कारोबारी से 1.6 करोड़ की ठगी , अंबाझरी थाने में मामला दर्ज
  • शहर में आरोपी का दूसरा केस
  • शो रूम में जाकर खरीदता लाखों के आभूषण
  • आनलाइन पेमेंट कर देता था इसलिए शक नहीं हुआ

Nagpur News शहर के एक बड़े सराफा कारोबारी के साथ 1.6 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। दास ज्वेलर्स के संचालक अविश अशोक वस्तानी की शिकायत पर अंबाझरी पुलिस ने आरोपी राहुल रमेशचंद्र खाबिया जैन (नलावडे ले-आउट, प्लाट नंबर 67, पडोले अस्पताल के पास) नागपुर निवासी के खिलाफ धारा 316 (2), 318(4) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, वह फरार है।

आरोपी का दूसरा मामला : इस आरोपी के खिलाफ शहर में यह दूसरा मामला है। इसके पहले आरोपी राहुल के खिलाफ प्रतापनगर थाने में श्री सप्तश्रृंगी ज्वेलर्स के मालिक व सराफा व्यापारी जयंत पालकर ठगी की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इसने पालकर के साथ 2.34 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। उक्त मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जा सकती है।

ऐसे जीता विश्वास : शिवाजीनगर अंबाझरी निवासी अविश वस्तानी ने अंबाझरी थाने में आरोपी राहुल रमेशचंद्र खाबिया जैन के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। राहुल ने दास ज्वेलर्स में जाने के बाद खुद को अनाज व्यापारी के रूप में पेश किया था। वह शोरुम से कई बार आकर लाखों रुपए के गहने खरीदा और ऑनलाइन बिल देता था।

ऑनलाइन भुगतान कर चला गया

अविश का उत्तर अंबाझरी रोड शंकर नगर में दास ज्वेलर्स शोरुम है। उनके चाचा चंद्रकांत वस्तानी, चचेरे भाई चेतन वस्तानी और ओजस वस्तानी यह शोरुम साझेदारी में चलाते हैं।

13 अक्टूबर 2024 से 12 मार्च 2025 के दरमियान करीब 1 करोड़ 6 लाख 44 हजार 791 रुपए के गहने खरीदकर ठगी की।

13 अक्टूबर 2024 को राहुल शोरुम में आया, 6 लाख 80 हजार 249 रुपए के गहने खरीदी कर ऑनलाइन भुगतान कर चला गया।

14 अक्टूबर 2024 को दोबारा शोरुम से 7 लाख 85 हजार 690 रुपए के गहने खरीदे और 5 लाख 7 हजार 100 रुपए जमा किया। बाकी रकम बाद में देने की बात की।

20 बार खरीदा सोना : आरोपी राहुल ने दास ज्वेलर्स से अक्टूबर से नवंबर के दरमियान करीब 20 बार सोना खरीदी किया। हर बार सोना खरीदने पर ऑनलाइन आैर पोस्ट डेटेड चेक देकर सोना लेकर चला जाता था। चेक की तारीख करीब आने पर राहुल शोरुम में आकर बाकी पैसे दे जाता था। इससे उस पर सराफा कारोबारियों का विश्वास हो जाता है।

चेक देकर चकमा : आरोपी राहुल पर जब दास ज्वेलर्स के करीब 1 करोड़ 6 लाख 44 हजार 791 रुपए बकाया हो गया तो टालमटोल करने लगा। जब बकाया बिल के लिए बार-बार फाेन किया जाने लगा, तो उसने दो चेक दिया। 26 दिसंबर 2024 को राहुल अपने एक पुलिस मित्र के साथ शोरुम में पहुंचकर 50 ग्राम का सोने का सिक्का खरीदकर ऑनलाइन बिल दिया। पुराने बकाया के लिए 2 लाख 44 हजार 392 रुपए का चेक भी दिया। उसने इस चेक की रकम को बैंक में स्टॉप करवा दिया था।

चेक बैंक में न डालने की धमकी : अविश के चाचा चंद्रकांत ने राहुल को जब फोन किया, तब उसने जनवरी तक चेक को बैंक में नहीं डालने की बात की। उसने धमकाया कि अगर चेक डाले तो एक भी पैसे नहीं दूंगा। उन्होंने उस चेक को 10 फरवरी 2025 तक नहीं डाला। 11 फरवरी को शक होने पर चेक बैंक में डाला, तो पता चला कि राहुल ने बैंक में चेक संबंधी पेमेंट ‘स्टॉप’ कर रखा है। 13 मार्च 2025 तक कोई बकाया रकम नहीं दिया। फिर शोरुम में आकर 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया। बाकी पुरानी रकम 45 दिन में वापस करने की बात कही। उससे जब भी पैसे मांगा जाता, तो टालमटोल जबाब ही देता था। परेशान होकर अविश ने अंबाझरी थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखधड़ी का मामला दर्ज किया।

विश्वास जीतने के बाद करता है ठगी : आरोपी राहुल विश्वास जीतने के लिए जब सोना खरीदता है, तब उसके बिल ऑनलाइन पेमेेंट देकर करता है, ताकि उस पर भरोसा हो जाए। इसके बाद पोस्ट डेटेड चेक देकर टालमटोल का खेल खेलता है। उसने कई लोगों के साथ ठगी की है, लेकिन कुछ ही लोग सामने आ रहे हैं। अनेक लोग सामने आने से बच रहे हैं। -अविश वस्तानी, संचालक, दास ज्वेलर्स, शंकरनगर नागपुर


Created On :   3 April 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story