Nagpur News: संकरा रास्ता, सड़क खस्ता, अशोक चौक से रेशमबाग तक रेंग रहे हैं वाहन

संकरा रास्ता, सड़क खस्ता, अशोक चौक से रेशमबाग तक रेंग रहे हैं वाहन
  • कई स्थानों पर सड़कें टूटीं
  • वन-वे कर दिया जाता है

Nagpur News. शहर में जारी विकास कार्यों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। अशोक नगर चौक पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्य ने यातायात को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रेशमबाग चौक से अशोक नगर चौक तक पुलिया का काम नियमों के अनुसार केवल रात में किया जाना चाहिए था, लेकिन दिन के समय भी छोटा मोटा निर्माण कार्य जारी रहता है, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है।

वन-वे कर दिया जाता है : इस मार्ग को कभी एक घंटे के लिए तो कभी दो घंटे के लिए वन वे कर दिया जाता है, जिससे वाहन चालकों को बेहिसाब परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संकरे मार्ग पर बसों और ट्रकों का फंस जाना आम हो गया है, जिससे वाहन 15-20 मिनट तक एक ही स्थान पर फंसे रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए न तो ट्रैफिक पुलिस का कोई इंतजाम है और न ही पुलिया निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों का कोई ध्यान है।

कई स्थानों पर सड़कें टूटीं : इस मार्ग के सड़क की हालत भी दयनीय हो गई है। कई स्थानों पर सड़क टूटी हुई है और गड्ढे पड़ गए हैं, जो वाहन चालकों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा कर रहे हैं। वन वे होने के कारण नागरिक अक्सर फुटपाथ से वाहन निकालने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। यह मार्ग रिहायशी इलाके से होकर गुजरता है, जहां बच्चों का खेलना आम बात है, जो इस स्थिति को और अधिक खतरनाक बना देता है।

Created On :   25 March 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story