- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर रिंग रो़ड पर ढाबा और तीन...
Nagpur News: नागपुर रिंग रो़ड पर ढाबा और तीन रेस्टाेरेंट पर पुलिस का छापा
- नियमों को धता बताकर रहे होटल
- बना परमिट परोसी जा रही शराब
- शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस
Nagpur News आउटर रिंग रोड पर एक ढाबा और तीन रेस्टाेरेंट पर पुलिस ने छापा मारा। देर रात हुई कार्रवाई के दौरान नियमों को धता बताकर खान-पान के प्रतिष्ठान संचालित करने का खुलासा हुआ है। कुछ ग्राहकों को अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी, जबकि कुछ को पीने के लिए जगह उपलब्ध कराने का खुलासा हुआ है। कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। हुड़केश्वर और नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज किए गए।
कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई : जिन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया उनमें आउटर रिंग रोड स्थित द नेक्सट वर्ल्ड फैमिली रेस्टाेरेंट, लड्डुचा ढाबा, द लेजेंट रेस्टाेरेंट और समाधान फैमिली गार्डन रेस्टाेरेंट शामिल है। परिमंडल-4 की उपायुक्त रश्मिता राव को गुप्त जानकारी मिली कि, आउटर रिंग के कुछ ढाबे और रेस्टाेरेंट देर रात तक खुले रहते हैं तथा कुछ स्थानों पर अवैध तरीके से शराब परोसी जाती है और कुछ प्रतिष्ठानों में शराब पीने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में नशे मंे वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इतना ही नहीं, ऐसे स्थानों पर अापराधिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है। इसे गंभीरता से लेकर उन्होंने संबंधित थानों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिसके बाद रविवार व सोमवार की दरमियानी रात में उक्त प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए। कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कार्रवाई के दौरान नियमों को ताक पर रखकर प्रतिष्ठान संचालित करने से संबंधित प्रकरण थानों में दर्ज किए गए हैं।
चोरी के वाहन के साथ युवक गिरफ्तार : नंबर प्लेट निकालकर चोरी के वाहन पर घूम रहे युवक को यशोधरा नगर पुलिस ने दबोच लिया और वाहन कब्जे में लिया। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पीली नदी के पास एकता नगर निवासी मो. ऐहतेशाम मो. इशहाक (25) ने अपना दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-बी.एक्स.-7015) घर के सामने खड़ा किया था, जो की 9-10 सितंबर की दरमियानी रात चोरी हो गया। गश्त के दौरान इस वाहन के साथ आरोपी इमरान अली जाबिर अली (19), एकता नगर निवासी अंधेरे में बैठा हुआ था और वाहन की नंबर प्लेट निकाल कर रखी थी। पूछताछ करने पर वह टालमटोल जवाब देने लगा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने वाहन चोरी का होने के बारे में बताया। उसे िगरफ्तार कर लिया गया। रिमांड के बाद अदालत मेें पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   1 Oct 2024 4:26 PM IST