Nagpur News: री-कार्पेटिंग में देरी से कोर्ट नाराज : मिहान हवाई अड्डा प्रबंधन जिम्मेदार

री-कार्पेटिंग में देरी से कोर्ट नाराज : मिहान हवाई अड्डा प्रबंधन जिम्मेदार
  • एएआई का हाई कोर्ट में शपथपत्र
  • हवाई अड्डे के रनवे री-कार्पेटिंग का काम अब तक पूरा नहीं हुआ
  • काम पूरा नहीं होने से हवाई यातायात प्रभावित

Nagpur News नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे री-कार्पेटिंग का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में शपथपत्र दायर कर रनवे री-कार्पेटिंग में हो रही देरी के लिए मिहान इंडिया लिमिटेड और नागपुर हवाई अड्डे के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।

यह है मामला : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे री-कार्पेटिंग का काम पूरा नहीं होने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने संज्ञान लेकर सू मोटो जनहित याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एएआई को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। एएआई ने सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया। तद्नुसार, अक्टूबर 2024 में अचानक काम बंद करने का एएआई ने अक्टूबर में ही औपचारिक पत्राचार के माध्यम से विरोध किया था। हालांकि, मिहान और हवाई अड्डे के प्रबंधक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इसके अलावा ठेकेदार की शिकायत में मैन पॉवर और उपकरणों की निष्क्रियता के कारण हुए नुकसान का उल्लेख किया गया। इससे समस्या और अधिक जटिल हो गई। अंततः 24 नवंबर 2024 को काम फिर शुरू करने की अनुमति दी गई। एएआई ने कोर्ट को यह भी बताया कि, रनवे पर काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। यानी दिसंबर 2024 में 31 दिन में से केवल 14 दिन ही काम के लिए उपलब्ध हुए।

काम कराने में सहयोग करने आदेश देने की गुहार : अदालत को आदेश देना चाहिए कि, आगे देरी से बचने के लिए मिहान और हवाई अड्डे के प्रबंधकों के बीच नियमित संचार और समय सीमा का पालन बनाए रखा जाए। साथ ही एएआई ने यह भी मांग की है कि, प्रतिदिन लगातार आठ घंटे काम कराने में सहयोग के लिए आदेश जारी किया जाए।

Live Updates

  • 21 Jan 2025 1:19 PM IST

    नागपुर एयरपोर्ट के रनवे री-कार्पेटिंग का काम अधूरा

    नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे री-कार्पेटिंग का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में शपथपत्र दायर कर रनवे री-कार्पेटिंग में हो रही देरी के लिए मिहान इंडिया लिमिटेड और नागपुर हवाई अड्डे के प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।

Created On :   21 Jan 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story