- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रामगिरी की घटना : सीएम शिंदे की...
Nagpur News: रामगिरी की घटना : सीएम शिंदे की नेमप्लेट हटाई, बाद में लगाई
- पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा-सफाई के लिए निकाला
- सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बवाल
- पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने फिर से नेमप्लेट लगा दी
Nagpur News उपराजधानी में मुख्यमंत्री आवास रामगिरी से नेमप्लेट उतारने के मामले ने तूल पकड़ लिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। नई सरकार के गठन होने तक कार्यवाहक के रूप में पद संभालने का राज्यपाल ने निर्देश दिया है। खबर है कि इस बीच, पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने रामगिरी बंगले की नेमप्लेट को हटाने का आदेश दे दिया। तत्काल पालन भी हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बवाल मच गया। जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने फिर से नेमप्लेट लगा दी। सफाई दी जाने लगी कि ग्रेनाइट सफाई के लिए इसे हटाया गया था, पर हैरानी यह कि नेमप्लेट वाली जगह पर ग्रेनाइट का नामोनिशान नहीं।
सफाई का बहाना: मामले को तूल पकड़ता देख लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता समेत पूरा विभाग सफाई देने में जुट गया है। विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास समेत उपमुख्यमंत्री के दोनों बंगलों की नियमित रूप से साल भर सफाई होती है। तीनों बंगलों की सालाना सफाई और दुरूस्ती पर करीब 15 लाख रुपए का खर्च होता है। विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन से पहले मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री के दोनांे बंगलों की सफाई और रंगरोगन को किया जाएगा। ऐसे में मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास की एकनाथ शिंदे की नेमप्लेट के ग्रेनाइट की सफाई की जा रही थी।
सफाई के बाद लगा दी : सफाई के लिए कुछ समय तक नेम प्लेट को उतारकर रखा गया था, लेकिन सफाई के बाद दोबारा लगाया गया है। -संजय उपाध्ये, उपविभागीय अभियंता, लोकनिर्माण विभाग क्रमांक 1
सफाई कर्मी ने निकाला : मुख्यमंत्री की नेमप्लेट के हटाने के पीछे कोई भी राजनीतिक तर्क अथवा निर्देश का मामला नहीं है। - अभिजीत कुचेवार, कार्यकारी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग क्रमांक 1
टेकड़ी गणेश मंदिर में महाआरती : टेकड़ी गणेश मंदिर में भाजपा महिला मोर्चा ने महाआरती कर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की। महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष प्रगति पाटील के नेतृत्व में महाआरती की गई। महाआरती में चेतना टांक, प्रीति राजदेरकर, नीकिता पराये, मीनाक्षी तेलगोटे, वर्षा ठाकरे, डॉ. माधुरी इंदूरकर आदि का समावेश रहा।
भवानी माता मंदिर में हवन : एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की कामना करने शिवसेना ने भवानी माता मंदिर में हवन और महाआरती की। शहर प्रमुख धीरज फंदी के नेतृत्व में आयोजन किया गया। सहसंपर्क प्रमुख ओमकार पारवे, मनीषा पापडकर, निलेश तिघरे, गणेश डोइफोड़े, आनंद हरडे, सलमान खान आदि सहभागी हुए।
Created On :   27 Nov 2024 11:21 AM IST