Nagpur News: राज्य में सोयाबीन उत्पादकों को 5 हजार करोड़ का नुकसान

राज्य में सोयाबीन उत्पादकों को 5 हजार करोड़ का नुकसान
  • किसान नेता विजय जावंधिया ने की
  • भावांतर योजना का लाभ देने की मांग

Nagpur News. बाजार में मंदी और अन्य कारणों से राज्य में सोयाबीन उत्पादक किसानों को इस वर्ष 5 हजार करोड़ का नुकसान होगा। यह दावा करते हुए शेतकरी संगठना के संयोजक विजय जांवधिया ने सरकार से मांग की है कि भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को लाभ दें। जावंधिया ने कहा- केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 खरीफ सत्र के लिए सोयाबीन की एमएसपी 4894 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की, लेकिन बाजार में प्रति क्विंटल भाव 4 हजार से 5 हजार रुपये ही था। केंद्र सरकार ने खाद्य तेल पर 20 प्रतिशत आयात कर बढ़ाने का निर्णय घोषित किया। दावा किया कि इस निर्णय से सोयाबीन का अच्छा भाव मिलेगा। लेेकिन सरकार का दावा पूरा नहीं हो पाया।

विदेशों के भाव से तुलना

असल में सोयाबीन का भाव सोयाबीन की ढेप से तय होता है। अमेरिका व भारत में सोयाबीन की ढेप के भाव की तुलना की जाए तो भारत में सोयाबीन को प्रति क्विंटल 4000 रुपये से अधिक भाव नहीं मिल पाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को आयात कर कम करने का संकेत दिया है। चीन ने भी अमेरिका के सोयाबीन, पोल्ट्री, अनाज पर 20 प्रतिशत आयात कर लगाया है। लिहाजा अमेरिका में कृषि उपज के भाव में मंदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस वर्ष भारतीय सोयाबीन उत्पादक किसान को प्रति क्विंटल 1 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य में 50 लाख हेक्टेयर यानी 1 करोड़ पच्चीस लाख एकड़ जमीन पर सोयाबीन की खेती होती है। प्रति एकड़ 4 क्विंटल के हिसाब से 5 करोड़ क्विंटल उत्पादन होता है। प्रति क्विंटल 1 हजार रुपये के नुकसान के हिसाब से किसानों को 5 हजार करोड़ का नुकसान होगा। इस संकट को देखते हुए सरकार से निवेदन है कि भावांतर योजना के माध्यम से किसानों को नुकसान भरपाई दें।

Created On :   25 March 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story