Nagpur News: सफाई मित्र सुरक्षा चॅलेंज' पर जनजागरण, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां आरंभ

सफाई मित्र सुरक्षा चॅलेंज पर जनजागरण, स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां आरंभ
  • सार्वजनिक स्वच्छता पर ध्यान दे
  • सफाई मित्र सुरक्षा चॅलेंज' पर जनजागरण

Nagpur News. महानगरपालिका के लकडगंज जोन अंतर्गत सफाई मित्र अभियान के तहत जनजागरण किया गया। जोन अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता जयेश पटेल के नेतृत्व में 15 सफाई मित्र को कार्यरत किया गया है। गुरूवार को जोन अंतर्गत मिनीमाता नगर में पाणी टंकी के समीप स्वच्छता कर्मचारी और नागरिकों को 'सफाई मित्र सुरक्षा चॅलेंज' और 14420 टोल फ्री हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जोन के स्वच्छता अधिकारी प्रमोद आत्राम के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश जाधव और जोन की आईईसी टीम के सुपरवाइजर सुभाष सहारे समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान सभी स्वच्छता कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों में मास्क, जॅकेट, हैंडग्लव्स और जूतों को पहनने और पूरी कीट के सफाई करने को लेकर मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही जल्द ही होनेवाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 को लेकर भी जानकारी दी गई।

सार्वजनिक स्वच्छता पर ध्यान दे

स्वच्छता निरीक्षक दिनेश जाधव ने बताया कि ह्युमन मॅट्रिक्स एजेन्सी को शहर भर में कचरा संकलन और स्वच्छता जनजागृति को सहयोग करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर लगातार निरीक्षण करने, रास्तों की स्वच्छता, फुटपाथ स्वच्छता, सार्वजनिक शौचालयांे की सफाई, घरेलू कचरा संकलन और व्यवस्थापन, स्कूली स्वच्छता, वैद्यकीय कचरा व्यवस्थापन, नदी व नाला स्वच्छता, कचरे पर होनेवाली प्रक्रिया, होम कम्पोस्टिंग, सी एन्डडी कचरा व्यवस्थापन के व्यवस्थापन को लेकर भी जानकारी दी गई। प्रत्येक स्थान पर गंभीरतापूर्वक सफाई को पूरा कर नागरिकों में स्वच्छता बनाएं रखने को लेकर मार्गदर्शन भी करना है।

हेल्पलाइन 14420 टोल फ्री जारी

स्वच्छता अभियान अंतर्गत सफाई सुरक्षा चैलेज अभियान को आरंभ किया गया है। अभियान में प्रत्येक प्रभाग और वार्ड में सफाई करनेवाले कर्मचारियों को सुरक्षा कीट को पहनकर सफाई करने को लेकर जागरूकता की जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन क्रमांक 14420 भी जारी किया गया है।

Created On :   16 Jan 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story