Nagpur News: प्राउड, एनआईए लोगो को मिला नागपुर से आदर्श वाक्य

प्राउड,  एनआईए लोगो को मिला नागपुर से आदर्श वाक्य
  • सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने लिखा
  • राष्ट्ररक्षणम् आद्यकर्तव्यम्का उपयोग करेगी आतंक निरोधक संस्था

Nagpur News देश के अंदर छिपे गद्दारों और आतंकवादियों का पता लगाकर उनके नेटवर्क का खात्मा करने वाली एनआईए (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) के पास कुछ माह पहले तक अपना ब्रीद वाक्य (आदर्श वाक्य) नहीं था। अब नागपुर के निवासी सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने एनआईए के ‘लोगो’ के इस खालीपन को भर दिया है। डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय द्वारा रचित ब्रीद वाक्य "राष्ट्ररक्षणम् आद्यकर्तव्यम्’ को एनआईए ने न केवल अपना लिया है, बल्कि 7 नवंबर 2024 को दिल्ली में आयोजित आतंकवाद निरोधी सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह से उसका लोकार्पण भी करवा दिया।

एनआईए के डीजी बनने के बाद की थी बातचीत : डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने ‘दैनिक भास्कर' को बताया कि एनआईए चीफ सदानंद दाते 1990 की आईपीएस बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने एनआईए के महानिदेशक की बागडोर संभालने के बाद डॉ. उपाध्याय से निवेदन किया था कि एनआईए का कोई आदर्श वाक्य नहीं है, इसे बनाने में वह मदद करें। अप्रैल 2024 में उन्होंने डॉ. उपाध्याय से संपर्क किया था। डॉ. उपाध्याय ने उन्हें सितंबर माह में उक्त आदर्श वाक्य के साथ करीब 3 अलग- अलग उपयुक्त आदर्श वाक्य लिखकर भेजे थे। उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के समक्ष रखा गया। बाद में डॉ. उपाध्याय द्वारा रचित "राष्ट्ररक्षणम् आद्यकर्तव्यम्’ को एनआईए ‘लोगो’ में शामिल कर लिया गया।

यह मेरे लिए गर्व की बात : डॉ. उपाध्याय ने कहा कि एनआईए देश के खिलाफ काम करने वालों पर नकेल कसने का काम करती है। ऐसी एजेंसी के लिए उनका लिखा हुआ आदर्श वाक्य को शामिल किया जाना, उनके लिए बड़े गर्व की बात है। इस कार्य के लिए उन्हें दिल्ली के एनआईए के महानिदेशक की ओर से प्रशंसा पत्र भेजा गया है। उनके मन में इस आदर्श वाक्य को लेकर कुछ पहले से कोई इरादा नहीं था, लेकिन जब दाते ने कहा तो मैंने कहा कि प्रयास करता हूं। उस प्रयास में कितना सफल हो पाएंगे, यह नहीं बता सकता हूं। अब उस आदर्श वाक्य को शामिल किया गया तो अच्छा लग रहा है कि देश के लिए कुछ कर पाया हूं।

एनआईए के महानिदेशक ने भेजा प्रशंसा पत्र : डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय को एनआईए के महानिदेशक सदानंद दाते द्वारा एक प्रशंसा पत्र भेजा गया है। दाते ने प्रशंसा पत्र में लिखा है कि मैं यह पत्र आपको राष्ट्रीय जांच एजेंसी के आदर्श वाक्य "राष्ट्र रक्षणम् आद्यकर्तव्यम्’ को तैयार करने में आपके योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। यह आदर्श वाक्य, जो हमारे संगठन के मिशन और मूल्यों का सार है, का आधिकारिक रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 7 नवंबर 2024 को अनावरण किया गया है। पूरे संगठन की ओर से मुझे आपको एनआईए का नया स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें एनआईए का आदर्श वाक्य और टाई शामिल है। एक बार फिर मैं आपको राष्ट्रीय जांच एजेंसी के लिए एक उपयुक्त आदर्श वाक्य बनाने में हमारी मदद करने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ।

Created On :   30 Dec 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story