- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली...
Nagpur News: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अव्वल है राज्य का नागपुर महानगर
- सर्वाधिक नागपुर व सबसे कम गड़चिरोली
- सर्वाधिक नागपुर व सबसे कम गड़चिरोली
Nagpur News . प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में राज्य में नागपुर अव्वल क्रमांक पर है। नागपुर जिले के कुल 11,327 बिजली उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। उपभोक्ताओं की स्थापित कुल परियोजना की क्षमता 46.15 है मेगावाट है। इस योजना से लाभान्वित होने वाले राज्य के कुल उपभोक्ताओं में नागपुर जिले के 18.53 प्रतिशत उपभोक्ता शामिल हैं। योजना में नागपुर जिले के लाभार्थियों को 85.67 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। जिसमें से 65.42 करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। जबकि शेष लाभार्थियों के खाते में अनुदान स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू है।
सर्वाधिक नागपुर व सबसे कम गड़चिरोली
प्रति माह तीन सौ यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने और अतिरिक्त बिजली बेचकर आय अर्जित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है। इस योजना में लाभार्थी संख्या इस प्रकार है। नागपुर जिला (11,327) ने अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके अलावा अमरावती (4,196), अकोला (1,878), वर्धा (1,773), बुलढाणा (1,629), चंद्रपुर (1,343), यवतमाल (1,336), भंडारा (1,026), गोंदिया (761), वाशिम (599) और गडचिरोली ( 571) है। इस योजना में विदर्भ से अब तक 1,03,935 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 26,439 बिजली उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। उनकी कुल स्थापित क्षमता 106.91 मेगावाट है और उन्हें 205.90 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की गई है। इसमें से 165.41 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा विदर्भ में 75,729 बिजली उपभोक्ता प्लांट लगवाने के लिए तैयार हैं। वहीं 913 उपभोक्ताओं के काम अंतिम चरण में है।
Created On :   8 Dec 2024 3:22 PM IST