- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फर्जी टीटीई चेक रहा था टिकट, सामने...
Nagpur News: फर्जी टीटीई चेक रहा था टिकट, सामने पहुंचे असली टीटीई तो हो गया भांडाफोड़
- नागपुर - बिलासपुर रेल खंड पर हो रही थी यात्रियों से धोखाधड़ी
- बिलासपुर - बीकानेर एक्सप्रेस की वारदात
Nagpur News. टीटीई की तरह एक शख्स काला कोट पहन फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों की टिकट जांचने लगा। जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं थी, उनसे जुर्माना वसूलने लगा। अचानक उसके सामने असली टीटीई आ गए, जिसके बाद उसकी पोल खुल गई। टीटीईयों ने उसे पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया। यह घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत नागपुर-बिलासपुर रेल खंड पर हुई। ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई द्वारा टिकट जांच करने की प्रक्रिया शुरू थी। इस बीच नागपुर मंडल के असली टिकट चेकिंग स्टाफ जी. एस. पाटिल, अरविन्द विश्वकर्मा, विजय कड़व तथा किशोर मूर्ती बिलासपुर से नागपुर के मध्य जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होने सतर्कता और कर्मठता का परिचय दिया। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि एक व्यक्ति बिना प्राधिकरण के टिकट चेक कर रहा था।
इस संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए जी. किशोर मूर्ति ने तत्परता दिखाते हुए उस फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। वहीं रायपुर स्टेशन पर इस व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया गया। इसकी जानकारी नागपुर मंडल के अधिकारियों को दी है। नागपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह ने इस घटना में शामिल सभी रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ नागपुर मंडल की इमानदारी, कर्मठता और सतर्कता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी रेलवे की प्रतिष्ठा को बनाए रखते हैं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और अपने कार्य के दौरान सतर्कता का परिचय सभी कर्मियों को अपने कार्य के प्रति सजग और समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है।
इससे पहले भी हुए हैं ऐसे मामले
बता दे कि रेल गाड़ियों में फर्जी टीटीई पकड़ने का मामला उपरोक्त पहला मामला नहीं है। बल्कि इससे पहले भी मध्य रेलवे नागपुर व दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत दुरंतो एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में हुए है। फर्जी टीटीई द्वारा टिकट जांच में यात्रियों से पैसे वसूले जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने इस तरह की धोखाधड़ी से अलर्ट रहने की अपील की है।
Created On :   28 Jan 2025 5:50 PM IST