- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेड़ों को बचाने कलेक्टरेट में...
Nagpur News: पेड़ों को बचाने कलेक्टरेट में प्रतीकात्मक चिपको आंदोलन
- जिलाधिकारी से नागपुर की हरियाली बचाने का आह्वान
- पेड़ों के इर्द-गिर्द खड़े होकर आंदोलनकारियों ने आपत्ति जताई
Nagpur News जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तावित 12 मंजिला 2 इमारतों के लिए कुल 42 पेड़ों की कटाई करने के विरोध में रविवार को नागपुरवासियों ने परिसर में प्रतीकात्मक ‘चिपको’ आंदोलन कर अपनी नाराजगी जताई। रविवार को चिपको आंदोलन न करते हुए सिर्फ परिसर में पेड़ों के इर्द-गिर्द खड़े होकर आंदोलनकारियों ने अपनी आपत्ति जताई। आंदोलनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं।
ठोस निर्णय लें अन्यथा आंदोलन : जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आंदोलन की अनुमति नहीं मिलने से परिसर के बाहर ही उन्होंने प्रतीकात्मक चिपको आंदोलन किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने अपने आश्वासन अनुसार इस संबंध में बैठक आयोजित कर अगर ठोस निर्णय नहीं लेते हैं तो फिर ‘चिपको’ आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल आंदोलनकारियों ने प्रशासन से इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष बचाकर शाश्वत विकास कैसे किया जा सकता है, इस दृष्टि से कदम उठाने का आवाहन किया।
शेड लगाने से संदेह गहराया : उद्यान विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना में 42 पेड़ों की कटाई का उल्लेख किया गया है। इस पर 100 से अधिक पर्यावरणविद् और नागपुरवासियों ने अपनी आपत्ति जताई है। अगली सुनवाई की प्रक्रिया पूरी करने के पहले संबंधित ठेकेदार ने जिलाधिकारी कार्यालय के परसिर में साइट ऑफिस और निर्माणकार्य के लिए टीन शेड लगा दिए हैं। इसे लेकर संस्थाओं को संदेह है कि कहीं सुनवाई से पहले ही ठेकेदार कंपनी पेड़ की कटाई तो नहीं करेगी।
आंदोलन की अनुमति मांगी : ऐसे में ग्रीन नागपुर संस्था की अध्यक्ष अनसुया छाबरानी सहित विविध संस्थाओं ने रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में चिपको आंदोलन की जिला प्रशासन व पुलिस से अनुमति मांगी थी। प्रशासन और पुलिस दोनों ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिलाधिकारी डॉ. इटनकर ने उन्हें सोमवार को इस संबंध में बैठक लेने का आश्वासन दिया था, किन्तु आंदोलनकारी आंदोलन पर अड़िग थे। सूचना के आधार पर रविवार को सभी एक्टिविस्ट जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जुटे। उन्होंने फुटपाथ के एक कोने में खड़े होकर प्रतीकात्मक चिपको आंदोलन किया। आंदोलन में बच्चों ने भी बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनुसया छाबरानी, शरद पालीवाल, प्रीति पटेल, कुणाल मोरिया, जयदीप दास, आशा डागा, सचिन खोब्रागडे, यश नेटके, प्राची माहुरकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   30 Dec 2024 5:12 PM IST