Nagpur News: पटना डबल मर्डर केस के आरोपियों को नागपुर आरपीएफ ने पकड़ा

पटना डबल मर्डर केस के आरोपियों को नागपुर आरपीएफ ने पकड़ा
  • शालीमार एक्सप्रेस से भाग रहा था
  • ट्रेन में घेराबंदी कर पकड़ा

Nagpur News पटना में डबल मर्डर कर भाग रहे दो आरोपियों को नागपुर आरपीएफ ने ट्रेन में ही धर दबोचा। गोंदिया में ट्रेन से उतारने के बाद इन्हें नागपुर स्टेशन पर लाया गया। बताया गया कि, आरोपी शालीमार एक्सप्रेस से जा रहे थे, ऐसे में वलसाड से नागपुर आरपीएफ को इसके बारे में जानकारी मिली थी, साथ ही आरोपी का फोटो वॉट्सअप पर भेजा गया । जिसके बाद टीम ने नागपुर स्टेशन पर ट्रेन के आते ही छानबीन शुरू की। लेकिन गाड़ी छूटने तक आरोपी हाथ नहीं लगा, ऐसे में सफर के दौरान आरोपी को ढूंढ निकाला।

जानकारी के अनुसार आरपीएफ थाना नागपुर को वलसाड के एसएसपी कर्मराज बाघेला से सूचना मिली कि, दानापुर थाना, पटना, बिहार मे दर्ज एफआईआर मामले में लिप्त डबल मर्डर का संदिग्ध आरोपी ट्रेन नंबर 22905 शालीमार एक्सप्रेस से जा रहा है। ऐसे में तुरंत एक्शन में आकर नागपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 06 पर उक्त ट्रेन सुबह 9.30 बजे आने पर उपनिरीक्षक पूजा सूर्यवंशी व स्टाफ तथा सीपी़डीएस टीम नागपुर के सहायक उपनिरीक्षक एम के पाण्डेय, प्रधान आरक्षक कुंदन फुटाने, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक कपीस मान ने चेक किया, ट्रेन का ठहराव का समय कम होने के कारण पूर्ण रूप से ट्रेन को चेक करने हेतु टीम नागपुर के एएसआई एम के पाण्डेय, आरक्षक नीरज कुमार, प्रधान आरक्षक संजय वर्मा, प्रधान आरक्षक ब्रजमोहन सिंह के साथ ट्रेन में चढ़ गये।

ट्रेन में सर्च करने पर फोटो में दर्शाये गये संदिग्ध आरोपी कोच नंबर एस-9 मे दिखाई दिया। जिसके बाद गोंदिया स्टेशन आने से पूर्व घेराबंदी कर ट्रेन में ही उसे पकड़ लिया गया इसे सुरक्षित गोंदिया स्टेशन पर उतारकर टीम के साथ उपलब्ध ट्रेन से लेकर आरपीएफ थाना नागपुर लाया गया। पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपना नाम राहुल बबलू गुप्ता (29) निवासी पटना, बिहार, शुभम शंभुनाथ गुप्ता (28) निवासी पटना, बिहार बताया। आरोपी राहुल बबलू गुप्ता ने अपनी जेब से एक मोबाइल व जिओ कंपनी का डोंगल निकालकर दिया। उपरोक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों व उनके पास मिले उक्त सामान के साथ मामले में अग्रिम कार्यावाही हेतु वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दानापुर थाना, जिला-पटना, बिहार के सुपुर्द किया।

Created On :   21 Jan 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story