- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परली में राख लदे ट्रक ने बाइक को...
Nagpur News: परली में राख लदे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर की मौके पर ही मौत
- सौंदना गांव के सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर की मौत
- हादसे के दौरान मौके पर ही तोड़ा दम
Nagpur News. जिले की परली तहसील के मिरवट-मांडवा फाटा इलाके में 11 जनवरी की रात तेज रफ्तार राख के ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार सौदंना गांव के सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एनसीपी अजित पवार गुट के सरपंच अभिमन्यु पांडुरंग क्षीरसागर उम्र 45 साल शनिवार बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। परली तहसील में मीरवट-मांडवा फाटा के पास धर्मपुरी जा रहे राख के ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार सरपंच की घटनास्थल पर ही मौत हुई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और परली ग्रामीण पुलिस को सूचित किया। ग्रामीण सहायक पुलिस निरीक्षक प्रल्हाद जाधव, गोविंद बड़े और चालक महादेव वाघमारे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर का पंचनामा कर सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर का शव उपजिला अस्पताल लाया गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर को अंबाजोगाई तहसील के सौदंना गांव में किया गया। घटनास्थल पर से पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरु कर दी है।
फिर और एक सरपंच की मौत
जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रही दिल दहलाने वाली घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से महाराष्ट्र हिल गया। उसके बाद कलंबा गांव के सरपंच ज्ञानेश्वर इंगले के अपहरण की कोशिश की गई और अब एक बार फिर संरपच हादसे का शिकार हो गया। सरपंच की मौत उस ट्रक से हुई, जो थर्मल पावर परियोजना से राख ले जा रहा था।
दुर्घटना या हत्या इसकी जांच पुलिस कर रही है
जिले में मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर हत्याकांड के बाद जिले के सरपंचों में पहले से ही डर का माहौल बना है। इस दर्दनाक घटना की गहराई से जांच कराने की मांग उठ रही है।
Created On :   12 Jan 2025 6:49 PM IST