Nagpur News: पालकमंत्री पद को लेकर दो दिन में निर्णय, बावनकुले बोले - जनता के कर्जदार हम

पालकमंत्री पद को लेकर दो दिन में निर्णय, बावनकुले बोले - जनता के कर्जदार हम
  • मकानों को कानूनी आधार देने का भी प्रयास किया जा रहा
  • पालकमंत्री नियुक्ति को लेकर कोई अड़चन नहीं है

Nagpur News. पालकमंत्री पद को लेकर दो दिन में निर्णय लिया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि पालकमंत्री नियुक्ति को लेकर कोई अड़चन नहीं है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार विदेश में थे। इसलिए पालकमंत्री के संबंध में चर्चा लंबित रही। अब कोई अड़चन नहीं है। सोमवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा-विदर्भ में झुड़पी जंगल से संंबंधित समस्याएं जल्द ही दूर होगी। सोमवार को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर इस विषय वर चर्चा की है। विदर्भ में 86 हजार हेक्टेयर झुडपी जंगल जमीन है। उच्चतम न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। कुछ झुडपी जंगल जमीन की समस्या विभागीय आयुक्त के माध्यम से दूर करने के संबंध पर रिपोर्ट पेश की गई है। झुडपी जंगल की जमीन पर पक्के मकान भी बने है।

मकानों को कानूनी आधार देने का भी प्रयास किया जा रहा है। एक सवाल पर बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बोलने की योग्यता पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नहीं रखते हैं। उद्धव ठाकरे की जीवनशैली वैभवशाली है। बीड प्रकरण को लेकर बावनकुले ने कहा कि सरकार जांच करा रही है। विधायक सुरेश धस से इस प्रकरण पर चर्चा की गई है। विधायक धस ने इस प्रकरण में सार्वजनिक बातें करने के बजाय सरकार को आवश्यक जानकारी देना चाहिए। वक्फ बोर्ड के कानून के संबंध में केंद्र सरकार विचार कर ही है। लोकसभा की संयुक्त समिति गठित की गई है। वक्फ बोर्ड ने किसी जमीन को कब्जे में लिया है तो वह जमीन संबंधित संस्था या व्यक्ति को वापस लौटाने का कार्य सरकार करेगी।

जनता के हम कर्जदार

बावनकुले ने कहा कि चुनाव में जीत के लिए जनता ही सर्वोपरि है। जनता चुनकर देती है। जनता के हम कर्जदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए जनता ही सबकुछ है। जनता का वोट हमारे लिए कर्ज है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक व्यक्ति से कहा था कि हमको वोटे देने से तुम हमारे मालिक नहीं हो गए। पवार के वह बोल चर्चा में है। बावनकुले ने पवार के बोल पर सीधी प्रतिक्रिया देने के बजाय कहा कि उनके लिए जनता ही सबकुछ है।

Created On :   6 Jan 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story