Nagpur News: ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई

ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई
  • दोपहिया वाहन की डिक्की की तलाशी
  • बैग से चाकू, 3 जिंदा कारतूस व अन्य सामग्री सहित करीब 1.40 लाख का माल जब्त

Nagpur News. बेलतरोड़ी पुलिस ने एक पानठेला चालक के दोपहिया वाहन की डिक्की की तलाशी में काले बैग से चाकू, 3 जिंदा कारतूस व अन्य सामग्री सहित करीब 1.40 लाख का माल जब्त किया है। आरोपी राजेंन्द्र सदाशिव मानकर (60), रेवती नगर, मनीष नगर, बेलतरोड़ी निवासी है। आरोपी के पास मिले तीनों कारतूसें भुसावल की वरनगांव ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बने होने की जानकारी है। यह कारतूस आरोपी के पास कहां से आए, इस बारे में पूछताछ करने पर आरोपी टालमटोल जबाब दे रहा था। आरोपी का बेलतरोडी क्षेत्र में गुलमोहर बार के पास पानठेला है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। भुसावल के वरनगांव में है फैक्टरी .पुलिस के अनुसार बेलतरोड़ी पुलिस को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि, एक व्यक्ति दोपहिया वाहन से बेलतरोड़ी से शताब्दी नगर चौक की ओर जा रहा है। उसके पास कारतूस हैं। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र मानकर को धनश्री एग्रो शेतकरी भंडार के पास मंगलदीप सोसाइटी के समीप जाल बिछाकर धरदबोचा। तलाशी लेने पर आरोपी राजेंद्र के वाहन की डिक्की में एक काले रंग की बैग से तीन पीतल के जिंदा कारतूस मिले, जिसमें से दो कारतूसों पर अंग्रेजी में क्रमश: OFV86-7.62-N80, OFV88-7.62-M80 (दोनों कारतूस की कीमत 2 हजार रुपए) लिखा हुआ है। यह कारतूस भुसावल की वरनगांव ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बनाए जाने की चर्चा है। अन्य एक 9mm के कारतूस पर अंग्रेजी में 9MM2Z (कीमत 500 रुपए) लिखा हुआ है। पुलिस ने तीनों कारतूसें जब्त कर लिए हैं।

बंद आई फोन मिला

आरोपी से कारतूस के अलावा एक चाकू , एक बंद आई फोन, ओप्पो कंपनी का मोबाइल व नया चेतक दोपहिया वाहन (एम.एच.-49.-सी.एम.-0696) सहित करीब 1.40 लाख रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 3,25, 30, सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकुंद कवाडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक राम कांडुरे, उपनिरीक्षक नारायण घोड़के, उपनिरीक्षक किशोर मालोकर, डीबी स्क्वाॉड के हवलदार शैलेष बडोदेकर, सचिन लाचरवार, नायब सिपाही नितीन गुंडवार, हेमंत उईके ने कार्रवाई की।

Created On :   9 Feb 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story