Nagpur News: नेशनल गार्डनिंग-डे - गर्मी में फूलों से महकाएं अपना आशियाना, जानिए - फायदे

नेशनल गार्डनिंग-डे - गर्मी में फूलों से महकाएं अपना आशियाना, जानिए -  फायदे
  • घर की सुंदरता बढ़ाते हैं फूल
  • शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी

Nagpur News. नेशनल गार्डनिंग-डे हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन बागवानी प्रेमियों को अपने बगीचे की देखभाल करने और कुछ नया प्रयोग करने के लिए प्रेरित करता है। गर्मियों में कुछ ऐसे खूबसूरत फूल होते हैं, जिन्हें आप अपने घर-आंगन में गमले या छोटे गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं।

गर्मी में उगने वाले सुंदर फूल

  • गेंदा : गर्मी में सबसे आसानी से उगने वाला फूल है। इसकी सुनहरी और नारंगी पंखुड़ियां देखने में खूबसूरत लगती हैं और यह कीटों को दूर रखने में भी मदद करता है।
  • गुलाब : फूलों का राजा कहलाने वाला गुलाब गर्मियों में भी खिलता है। यह घर की सुंदरता को चार चांद लगाता है।
  • जीनिया : रंग-बिरंगा और आकर्षक जीनिया फूल कम देखभाल में भी अच्छी तरह बढ़ता है और गर्मियों की रौनक बढ़ाता है।
  • सूरजमुखी : यह फूल सूरज की ओर अपना चेहरा घुमाता है, जो इसे खास बनाता है। इसे खुली धूप में लगाना सबसे अच्छा रहता है।
  • बोगनविलिया : यह बेल वाला पौधा है, जो गर्मी में तेजी से बढ़ता है और रंग-बिरंगे फूलों से दीवारों और बालकनी को सजाता है।

गार्डनिंग के फायदे : गार्डनिंग न केवल एक अच्छा शौक है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। यह तनाव को कम करता है और मन को शांति प्रदान करता है। प्रकृति के साथ समय बिताने से डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। इसके अलावा, बागवानी करने से शरीर की हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ भी हो जाती है, जिससे शरीर फिट रहता है।

पौधों की देखभाल : फूलों के पौधों की देखभाल आसानी से की जा सकती है। अधिकांश पौधों को भरपूर धूप की जरूरत होती है। इन्हें ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप मिले। छायादार जगह के लिए जैसे मोगरा या लिली, हल्की रोशनी वाली जगह पर भी अच्छी तरह बढ़ते हैं। पौधों को पानी की मात्रा मौसम और पौधे के प्रकार पर निर्भर करती है। गर्मियों में रोजाना सुबह या शाम पानी देना बेहतर होता है। ध्यान रहे कि मिट्टी में पानी रुके नहीं, वरना जड़ें सड़ सकती हैं। महीने में एक बार जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या घर का बना खाद डालें। फूलों के लिए पोटाश और फास्फोरस युक्त खाद जैसे बोन मील या डीएपी भी फायदेमंद होती है।

घर की सुंदरता बढ़ाते हैं

जय विजय (संचालक, आशीर्वाद नर्सरी) के मुताबिकसमर में फूलों के कई पौधे लगाए जा सकते हैं। ये सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ कई काम में आते हैं। गर्मियों में मोगरा, गुलाब, सदाफूली, लिली और चाफा जैसे फूलों को आंगन या गमलों में लगाया जा सकता है। ये न केवल घर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि मन को भी शांत करते हैं।

क्या कहते हैं गार्डनिंग के शौक़ीन

आकाश कुंभारे के मुताबिक मेरे घर में थोड़ी सी जगह है, जिसमें मैंने मोगरा और छोटे-छोटे फूलों के पौधे लगाए हैं। आजकल विकास के नाम पर पेड़ कट रहे हैं, इसलिए मैंने हरियाली बचाने के लिए घर में ही पौधे लगाए हैं।


Created On :   14 April 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story