Nagpur News: ऑपरेशन सुरक्षा - महिला बोगी में 194 पुरुष पकड़ाए, फिर हुई कार्रवाई

ऑपरेशन सुरक्षा - महिला बोगी में 194 पुरुष पकड़ाए, फिर हुई कार्रवाई
  • सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला बोगी लगायी जाती
  • आपरेशन महिला सुरक्षा’ के तहत कार्रवाई

Nagpur News. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के रेल सुरक्षा बल द्वारा ‘आपरेशन महिला सुरक्षा’ के तहत महिला बोगी में अकेले यात्रा के दौरान महिलाओं को सुरक्षा देकर उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाया गया है। भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला बोगी लगायी जाती है, लेकिन पुरुष यात्री इन बोगियों में अतिक्रमण कर लेते हैं। ऐसे यात्रियों पर आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की जाती है। आरपीएफ ने वर्ष-2024 के दौरान महिलाओं के लिए आरक्षित बोगियों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 1,172 एवं वर्ष-2025 में अभी तक 194 पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

ट्रेन में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान संरक्षा एवं सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल स्तर पर "मेरी सहेली" नामक पहल भी शुरू की गई है। प्रशिक्षित महिला अधिकारी एवं बलों की टीम नागपुर मंडल में तैनात की गई है, जिनमें प्रतिदिन औसतन 15 महिला आरपीएफ कर्मचारियों की तैनाती की गई है। यह कर्मचारी अधिक से अधिक महिला यात्रियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करती हैं।

Created On :   26 Feb 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story