Nagpur News: निवेश के नाम पर 3.41 करोड़ का घोटाला, कांग्रेस नेता भोयर गिरफ्तार

निवेश के नाम पर 3.41 करोड़ का घोटाला,  कांग्रेस नेता भोयर गिरफ्तार
  • 25 जनवरी तक पुलिस रिमांड में
  • 10 आरोपियों में दो महिलाएं शामिल

Nagpur News पूनम अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में हुए 3.41 करोड़ रुपए के घोटाले में स्थानीय कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया है। प्रकरण में लिप्त दो महिला सहित दस आरोपी जमानत पर हैं। सक्करदरा थाने से जुड़े इस मामले की जांच अपराध शाखा का आर्थिक विभाग कर रहा है।

निवेश के लिए झांसे में लिया : रेशिमबाग में पूनम अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी है। वर्ष 2019 के पहले सोसायटी के संचालक मंडल में शामिल आरोपी स्थानीय कांग्रेस नेता रवींद्र उर्फ छोटू प्रभाकर भोयर, अरूण लक्ष्मणराव फलटनकर, चंद्रकांत अजाबराव बिहारे, प्रियदर्शन नारायणराव मंडलेकर, रामदास समर्थ, राजू रामभाऊ घाटोले, मधुकर गोपालराव धवड, संगीता अनिल शाहू, निशा जगनाड़े, सुभाष शुक्ला और प्रसाद प्रभाकर अग्निहोत्री ने सोसायटी के खातेधारकों को यह भरोसा दिलाया था कि उनके निवेश पर अतिरिक्त रकम दी जाएगी, लेकिन उन्हें निवेश की रकम पर लाभ नहीं दिया गया।

अन्य आरोपी जमानत पर बाहर : इस बीच 24 जुलाई 2024 को सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष एड. रमन सेनाड़ ने भी आरोपियाें के शिकायत के जरिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उसके पहले 10 दिसंबर 2019 को अरूण, 18 सितंबर 2019 को चंद्रकांत, 24 फरवरी 2020 को राजू और 11 मई 2021 को प्रसाद को िगरफ्तार किया जा चुका था, जबकि अन्य आरोपियों ने उच्च अदालत से गिरफ्तारी पूर्व जमानत प्राप्त की है। वर्तमान में रवींद्र भोयर को छोड़कर सभी आरोपी जमानत पर हैं। इस बीच आर्थिक विभाग ने बुधवार की सुबह रवींद्र भोयर को भी गिरफ्तार किया है। दोपहर में संबंधित अदालत में पेश कर 25 तारीख तक पुलिस रिमांड में लिया है।

खाताधारकों का हंगामा, थाने पहुंचा मामला : आरोप है कि आरोपी संचालकों ने सुनियोजित तरीके से साजिश के तहत खाताधारकों के करीब 3 करोड़ 41 लाख रुपए का गबन किया है। सोसायटी में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले से खाताधारकों ने हंगामा खड़ा किया, तो मामला थाने पहुंचा। हर्षवर्धन श्रावणजी झंझाड की शिकायत पर 2 जुलाई 2019 को सक्करदरा थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मामला करोड़ों रुपए से जुड़ा होने के कारण प्रकरण की जांच पड़ताल अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को सौंपी गई थी। 12 जुलाई 2023 को लेखा परीक्षक सुनील दहाघाने ने सोसायटी में हुए घोटाले की ऑडिट रिपोर्ट आर्थिक विभाग को सौंपी।



Created On :   23 Jan 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story