- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निमंत्रण मिलता, तो शपथविधि समारोह...
Nagpur News: निमंत्रण मिलता, तो शपथविधि समारोह में शामिल होता : पटोले
- समारोह में आघाड़ी नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय
- मतदान में धांधली का आरोप दोहराया
Nagpur News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथविधि समारोह में महाविकास आघाड़ी के नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला था। यदि निमंत्रण मिलता, तो समारोह में शामिल होते। महायुति के नेताओं ने किसको निमंत्रण दिया और किसे नहीं, मुझे मालूम नहीं है। पटोले ने पत्रकारों से चर्चा की।
राज्य को सुरक्षित करने की जरूरत : मुख्यमंत्री के शपथविधि समारोह में आघाड़ी नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। महायुति की ओर से दावा किया गया था कि निमंत्रण के बाद भी आघाड़ी के नेता, समारोह में शामिल नहीं हुए। इसी विषय पर पटोले बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने हैं, उन्हें शुभेच्छा देता हूं। उम्मीद है हमारा मित्र महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेगा।
युवाओं को न्याय मिलेगा। चुनाव के पहले महायुति ने कई घोषणाएं कीं। वे पूरी होंगी। वर्ष भर में ठेका भर्ती बंद करने की घोषणा देवेंद्र फडणवीस ने की थी। घोषणा पर अमल किया जाएगा। 2 लाख सरकारी पद रिक्त हैं। उन्हें भरा जाएगा। फडणवीस के पास ही गृह विभाग रहेगा, तो वे राज्य को और अधिक सुरक्षित करें। मतदान में धांधली का अारोप दोहराते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बैलेट पर मतदान कराएं ।
Created On :   7 Dec 2024 11:51 AM IST