- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नीचे ट्रेनें दौड़ेंगी, ऊपर टिकट...
Nagpur News: नीचे ट्रेनें दौड़ेंगी, ऊपर टिकट मिलेगी , विश्व स्तरीय बनेगा नागपुर स्टेशन
- 487 करोड़ रुपए से होगा विकास
- नागपुर रेलवे स्टेशन की एक नई तस्वीर देखने मिलेगी
- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा
Nagpur News नये साल में नागपुर रेलवे स्टेशन की एक नई तस्वीर देखने मिलेगी। विश्व स्तरीय बनने जा रहे इस स्टेशन पर नीचे से ट्रेनें दौड़ेंगी वहीं ऊपर यात्रियों को टिकट निकालने से लेकर बैठने व खाने की सुविधा उपलब्ध होगी। वर्ष 2023 में शुरू काम पर नये साल यानी दिसंबर 2025 में विराम लगेगा और शहर वासियों को नई सौगात मिलेगी।
ऐसा हो रहा नागपुर का विकास : भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है, जिसके तहत रेलवे स्टेशनों का भी पुनर्विकास किया जा रहा है और उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में स्थित नागपुर रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। कुल 487.77 करोड़ रुपये की लागत से नागपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। पुनर्विकसित स्टेशन सभी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसमें एक विशाल छत प्लाजा होगा, यात्रियों की सुविधा के लिए 28 लिफ्ट और 31 एस्केलेटर का प्रावधान किया है। इसके अलावा बेसमेंट पार्किंग, वेटिंग एरिया, सीसीटीवी की सुविधा तो होगी ही, साथ ही पूरे स्टेशन को डिसेबल्ड फ्रेंडली बनाया जाएगा।
रेलवे स्टेशन से मेट्रो स्टेशन, सिटी बस और परिवहन के अन्य साधनों के लिए कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी। पुनर्विकसित स्टेशन को हरित भवन के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। इसमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन होगा। मुख्य कायाकल्प में प्लेटफार्म नंबर एक से 7 तक ऊपर कोनकोर्स बनाया जाएगा, जहां यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था से लेकर टिकट काउंटर आदि रहनेवाले हैं। दिसंबर महीने तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
साकार होगी नागपुर-वर्धा थर्ड, फोर्थ लाइन : गत 3 वर्ष से नागपुर स्टेशन से वर्धा के लिए दो नई रेल लाइन थर्ड व फोर्थ लाइन को साकार करने का काम शुरू है, जो कि इसी साल के आखिर में साकार होगी। इसके बाद यहां से मालगाड़ियों का आवागमन होने से पहली दो लाइनों पर केवल एक्सप्रेस गाड़ियों का राज रहेगा, जिससे कि, गाड़ियों की रफ्तार के साथ यात्री गाड़ियों की संख्या में इजाफा होगा।
मनीष नगर रेलवे क्रासिंग होगी शुरू : मनीष नगर में बनी रेलवे क्रासिंग को मेट्रो की ओर से अंडर ब्रीज में तब्दील करने का काम जारी है। जिसे अंतिम चरण तक पहुंचा दिया गया है। इसी साल इसका उ्घाटन तय है, जिसके बाद यहां निवासियों की एक बड़ी समस्या हल होगी।
मेट्रो के दूसरे फेज का होगा काम : मेट्रो के दूसरे फेज का काम शुरू होगा। जिसमें 43 किमी की नई मेट्रो लाइन को साकार करने की ओर काम किया जाएगा। साथ ही 32 नये मेट्रो स्टेशनों की नींव रखी जानी है। वर्तमान में शहर में 40 किमी मेट्रो रूट का जाल बिछा है, जिन पर 38 स्टेशन हैं। अब मेट्रो केवल शहर में सीमित है। लेकिन जल्द ही इसे ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ा जानेवाला है। हालांकि इसे साकार होने में अभी 3 साल का समय है, लेकिन नये साल में कुछ टप्पे मेट्रो के ग्रामीण के और शुरू होने की उम्मीद है।
Created On :   1 Jan 2025 1:57 PM IST