Nagpur News: नायलॉन मांजा विक्रेताओं पर छापा, 6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

नायलॉन मांजा विक्रेताओं पर छापा,  6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • महिला आरोपी के खिलाफ पहली बार हुई इस तरह की कार्रवाई
  • 192 नायलॉन मांजा, चकरियों सहित अन्य सामग्री जब्त
  • बैन के बावजूद शहर में नायलॉन मांजा मिल रहा

Nagpur News शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल के आदेश पर शहर में नायलॉन मांजा की लगातार कार्रवाई जारी है। एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 192 नायलॉन मांजा चकरियों व अन्य सामग्री सहित करीब 3.34 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। शहर में पहली बार किसी महिला आरोपी को नायलॉन मांजा की बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे कहा जा सकता है कि नायलोन मांजा की बिक्री में महिलाएं भी शामिल हैं।

हुड़केश्वर में मारा छापा : अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 5 के दस्ते ने गत 11 दिसंबर को गश्त के दौरान हुड़केश्वर क्षेत्र में सर्वश्रीनगर, प्लाॅट नं. 8 बी, आनंद आश्रम मार्ग, दिघोरी निवासी नर्मदा नानाजी नागपुरे (54) के घर पर छापामारी कर शासन द्वारा प्रतिबंधित नायलाॅन मांजा की 103 चकरियां सहित 1,54,500 रुपए का माल जब्त किया गया है। महिला आरोपी नर्मदा नागपुरे के खिलाफ हुड़केश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया है। दस्ते ने नर्मदा नागपुरे को हुड़केश्वर पुलिस के हवाले कर दिया है।

एमआईडीसी में 2 पकड़ाए : एमआईडीसी पुलिस ने गश्त के दौरान एमआईडीसी इलाके पारधीनगर में किराएदार सौरभ सुभाष वाल्मीक (22) जमालपुर तहसील बदई जिला मुरादाबाद और सूरज मंद्रिका सिंग कुशवाह (21) बहुजन नगर तलमले किराना दुकान के पास एमआईडीसी नागपुर निवासी से नायलॉन मांजा जब्त किया। दोनों आरोपियों से जयताला भाऊ का धक्का के पास 11 दिसंबर को प्लास्टिक की थैली में भरा हुआ नायलॉन मांजा सहित करीब 5600 रुपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बाइक समेत 1.41 लाख का माल जब्त : यूनिट 4 के दस्ते ने गुरुवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दोपहिया वाहन क्रमांक एम.एच 31 बी.ए. 2364 को रोका। वाहन पर सवार आरोपी यशीष शरद कांबले (19) नालंदा नगर, अजनी और आयूष प्रफुल खोडगे (19) शताब्दीनगर, अजनी निवासी से प्रतिबंधित नायलाॅन मांजा की 41 चकरियां व दोपहिया वाहन सहित करीब 1,41,500 रूपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अजनी थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। यशोधरानगर पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर विनोबा भावे नगर में आरोपी अनुप बालकृष्ण जांभुलकर (40) धम्मदीप नगर यशोधरानगर निवासी के घर पर छापेमारी कर नायलाॅन मांजा की 40 चकरियां सहित करीब 32,000 रूपए का माल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ यशोधरानगर थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   13 Dec 2024 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story