Nagpur News: नागपुर यूनिवर्सिटी का राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ निजी बैंक में भी निवेश

नागपुर यूनिवर्सिटी का राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ निजी बैंक में भी निवेश
  • सीनेट सदस्य की आपत्ति, जीआर न होने का दावा
  • नए जीआर के तहत दी गई निवेश की अनुमति

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ निजी बैंक में भी निवेश किया है, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा निजी बैंकों में किए जा रहे निवेश पर सीनेट सदस्य विष्णु चांगदे ने आपत्ति जताई। साथ ही विवि को निजी बैंकों में निवेश करने की अनुमति देने का ऐसा सरकार को कोई जीआर न होने का दावा भी किया है।

हाल ही में हुई सीनेट सभा में विष्णु चांगदे ने सवाल किया था कि, वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में नागपुर विश्वविद्यालय ने किसी निजी और शेड्यूल बैंक में कब और कितना निवेश किया है? क्या उक्त निवेश करते समय निवेश समिति, व्यवस्थापन परिषद एवं कुलगुरु की मंजूरी ली गई थी? इस पर विश्वविद्यालय के वित्त विभाग के अधिकारी ने जवाब में कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ दो से तीन निजी बैंक में निवेश किया गया है। यह निवेश, निवेश समिति के निर्णय के अनुसार किया है। निवेश समिति निवेश प्रबंधन परिषद द्वारा मंजूर निवेश नीति के अनुसार किया जाता है और इसे कुलगुरु मंजूरी देते हैं।

इसलिए ली गई आपत्ति : नागपुर विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों ने यस निजी बैंक में निवेश किया था। हालांकि, इस बैंक में कुछ कठिनाइयों के कारण निवेशित पैसों को वापस पाने के लिए नागपुर विवि को कई प्रयास करने पड़े। इसके बाद नागपुर विवि को उनका पैसा वापस मिल गया। ऐसी घटना होने के बावजूद भी नागपुर विवि द्वारा निजी बैंक में निवेश करने की बात सामने आई। इसलिए सीनेट सदस्य द्वारा निजी बैंक में निवेश पर आपत्ति ली गई।

नए जीआर के तहत किया निवेश : विश्वविद्यालय के वित्त विभाग के अधिकारी ने कहा कि, राज्य सरकार ने 2024 में जारी किए नए जीआर के तहत अब विश्वविद्यालय को निजी तथा शेड्यूल बैंक में निवेश करने की अनुमति दी गई है। इस नए जीआर के तहत ही यह निवेश किया गया है।

कुल 845 करोड़ का निवेश : जवाब के अनुसार, नागपुर विश्वविद्यालय ने कुल 10 राष्ट्रीयकृत बैंक और रा.तु.म. कर्मचारी संस्था में निवेश किया है। नागपुर विवि ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल बैंकों में 817.58 करोड़ का निवेश किया था। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में 845.53 करोड़ का निवेश किया गया है। नागपुर विवि ने ज्यादातर बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निवेश किए हैं।

Live Updates

  • 1 Jan 2025 12:04 PM IST

    सीनेट सदस्य ने जताई आपत्ति

    राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ निजी बैंक में भी निवेश किया है, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा निजी बैंकों में किए जा रहे निवेश पर सीनेट सदस्य विष्णु चांगदे ने आपत्ति जताई। साथ ही विवि को निजी बैंकों में निवेश करने की अनुमति देने का ऐसा सरकार को कोई जीआर न होने का दावा भी किया है।

Created On :   1 Jan 2025 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story