Nagpur News: नागपुर से कुंभ मेले के लिए 31 निजी बसों ने लिया परमिट, बड़ी संख्या में जा रहे श्रद्धालु

नागपुर से कुंभ मेले के लिए 31 निजी बसों ने लिया परमिट, बड़ी संख्या में जा रहे श्रद्धालु
  • ग्रामीण से 23, शहर से 8 बस परमिट बने आरटीओ से
  • ट्रेन व बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जा रहे

Nagpur News उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू कुंभ मेला में जहां पूरे देश से लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, वहीं नागपुर से भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री जा रहे हैं। हालांकि प्रयागराज के लिए कोई भी एसटी महामंडल की बस यात्रियों को नहीं पहुंचा रही है, लेकिन शहर व ग्रामीण में 31 बसों ने परमिट लिया है, जो यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचा रही है। रोजाना नागपुर से ट्रेन व बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जा रहे हैं।

महाकुंभ मेला देश का सबसे बड़ा मेला है, जो आस्था का प्रतीक है। यहां गंगा, जमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में करोड़ों लोग प्रतिदिन डुबकी लगाते हैं। यहां जाने वालों की भीड़ रेलवे व बसों में देखने मिल रही है। नागपुर से भी प्रयागराज जाने वालों की बड़ी संख्या है। इसके लिए रेलवे की ओर से स्पेशल गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद गाड़ियों की संख्या कम पड़ रही है। ऐसे में यात्री बसों की ओर भी रूख कर रहे हैं।

हालांकि एसटी महामंडल की ओर से इस दिशा में जाने वाली बसें नहीं है। इसे देखते हुए बड़ी संख्या में निजी बसों ने प्रयागराज में यात्रियों को पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। नागपुर जिले से 31 बसें तैयार हैं, जिन्होंने आरटीओ से स्पेशल परमिट ली हंै। इन बसों के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जा रहे हैं। वहां से वह कुंभ मेला पहुंच रहे हैं।

Created On :   15 Jan 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story