Nagpur News: नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की तैयारी तेज

नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की तैयारी तेज
  • दिसंबर के दूसरे सप्ताह में संभावित
  • मुंबई में होता है मानसून व बजट अधिवेशन
  • कोराेना काल में नागपुर में अधिवेशन नहीं हो पाया

Nagpur News राज्य में सरकार गठन की हलचल तेज होने के साथ ही विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की तैयारी भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नागपुर में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में यह अधिवेशन होगा। सरकार गठन के बाद अधिवेशन की तारीख की घोषणा होगी।

उल्लेखनीय है कि नागपुर करार के तहत राज्य की उपराजधानी नागपुर में विधानमंडल का एक अधिवेशन कराया जाता है। मानसून व बजट अधिवेशन मुंबई में और शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में कराया जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में नागपुर में अधिवेशन को लेकर अनिश्चितता रही है। 2014 में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा शिवसेना महायुति की सरकार ने अधिवेशन को लेकर कुछ बदलाव किए थे। मुंबई में शीतकालीन अधिवेशन व नागपुर में मानसून अधिवेशन कराए गए थे, लेकिन 2018 में सरकार की फजीहत हुई थी। मानसून अधिवेशन के समय नागपुर में विधानभवन में पानी घुस गया था। सरकार को जल्दी में अधिवेशन समाप्त कर मुंबई लौटना पड़ा था।

मांग की जाती रही है कि कम से कम 1 माह तक नागपुर में अधिवेशन होना चाहिए, लेकिन कई बार यह अधिवेशन एक सप्ताह से 3 सप्ताह का ही रहा है। 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की महाविकास आघाड़ी का पहला अधिवेशन नागपुर में हुआ था, लेकिन कोराेना काल में यहां अधिवेशन नहीं हो पाया। 3 साल बाद दिसंबर 2023 में महायुति सरकार ने नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन कराया था। इस बार पहले से ही नागपुर में अधिवेशन कराने की तैयारी चल रही है। सरकार गठन की हलचल तेज होने के साथ ही नागपुर में अधिवेशन की तैयारी भी तेज हो गई है।

Created On :   26 Nov 2024 6:56 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story