Nagpur News: नागपुर में महावितरण काट रही बिजली , भड़क रहे परेशान उपभोक्ता

नागपुर में महावितरण काट रही बिजली ,  भड़क रहे परेशान उपभोक्ता
  • मुख्यमंत्री का घेराव करने की चेतावनी
  • महावितरण की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

Nagpur News शहर में इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षाएं शुरू हैं, दूसरी तरफ गर्मी बढ़ती जा रही है, इसी बीच महावितरण हजार-दो हजार रुपए बकाया होने पर भी उपभोक्ताओं की बिजली काट रही है। ऐसे में विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। महावितरण ने नागपुर परिमंडल (नागपुर व वर्धा जिला) में पिछले 24 दिनों में 7 हजार से ज्यादा बकाएदारों की बिजली काटी है।

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने महावितरण के इस अभियान का विरोध करते हुए तुरंत अभियान नहीं रोकने पर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस का घेराव करने की चेतावनी दी है। विराआंस व भाकपा ने कहा कि 2 से 3 हजार रुपए उपभोक्ता का सिक्योरिटी डिपाजिट महावितरण के पास होता है। ऐसे में छोटे बकाएदारों की बिजली काटना सरासर गलत है।

विदर्भ को महंगी बिजली : विराआंस युवा आघाड़ी के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मासुरकर ने कहा कि बिजली विदर्भ में पैदा होती है आैर विदर्भ को महंगी बिजली मिल रही है। ऐन परीक्षा के समय छोटे बकाएदारों की बिजली काटकर परेशान किया जा रहा है। जिन पर 5 हजार का बिल बकाया है, पहले उनकी बिजली काटनी चाहिए।

आधी रात को गई 12 घंटे बाद आई : खडगांव रोड वाड़ी और सोनबा नगर में गुरुवार की आधी रात बत्ती गुल हो गई और 12 घंटे बाद बिजली आई। इस बीच बच्चों व बुजुर्गों के बुरे हाल हो गए। महावितरण ने सुधार कार्य करने के बाद शुक्रवार दोपहर से बिजली आपूर्ति पूर्ववत होती रही। इससे महावितरण पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वाड़ी परिसर के पहाड़ी क्षेत्र में महापारेषण के टॉवर का एक कंडक्टर टूटकर फीडर पर गिर गया, जिससे विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई। क्षेत्र में अंधेरा छाने के बाद महापारेषण व महावितरण कर्मी सुधार कार्य में जुट गए। गर्मी में 12 घंटे से ज्यादा समय तक अंधेरा रहने से लोग आक्रोषित नजर आए।


Created On :   29 March 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story