- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर मनपा ने शेयर की कर्मचारियों...
Nagpur News: नागपुर मनपा ने शेयर की कर्मचारियों की पिक्चर परफेक्ट

- घिबली स्टाइल ऑन ट्रेंड
- नेता भी इससे अछूते नहीं
Nagpur News इंटरनेट पर घिबली का ट्रेंड छाया हुआ है। इससे सामान्य जनता के साथ नेता भी अछूते नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए फोटो शेयर की और लिखा, "दैट्स माय घिबली स्टाइल एंट्री! टेक्नोलॉजी हमें कभी भी चकित करना बंद नहीं करती। आम नागरिक भी इस घिबली स्टाइल का इस्तेमाल करते हुए अपने सोशल मीडिया पर अपने चहेतों की फोटो शेयर कर रहे हैं।
महानगर पालिका ने भी घिबली स्टाइल में मनपा कर्मचारियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘नागपुर के रियल लाइफ हीरो। हमारे शहर को साफ रखने से लेकर पूरे सौंदर्यबोध को प्रेरित करने तक - हमारे मनपा कार्यकर्ता साबित करते हैं कि कड़ी मेहनत से एक पिक्चर परफेक्ट हो सकती है।
जैपनीज एनिमेटर ने खूबसूरती से कैप्चर किया : जापानी स्टूडियो द्वारा शुरू की गई घिबली कला, उन तस्वीरों को संदर्भित करती है, जिनमें पेस्टल और म्यूटेड रंग पैलेट और डिटेलिंग होती हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा निर्मित यह कला इंटरनेट पर छा रही है। सोशल मीडिया फीड्स इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स और तस्वीरों से भरे हुए हैं। ड्रीमी लैंडस्केप से एक्सप्रेसिव आंखों वाले किरदार तक जैपनीज एनिमेटर ने खूबसूरती के साथ कैप्चर किया है।
सिंपल और गहरी स्टाइल : हाल ही में मेरे भाई की शादी हुई है। उसी की तस्वीर मैंने घिबली स्टाइल में शेयर की। यह स्टाइल बहुत सिंपल लेकिन गहरी है। उनके कैरेक्टर और नेचुरल लोकेशन में जो डिटेलिंग होती है, वो कहानी को और भी खूबसूरत बना देती है। आजकल कई ऐनिमेटर्स इस स्टाइल को अपना रहे और एक्सप्लोर कर रहे हैं। - अक्षय रामटेके, स्थानीय
नॉस्टेल्जिया वाली फीलिंग : मैंने घिबली स्टाइल में बेबी शावर की तस्वीर शेयर की है। इसकी खासियत इसकी सॉफ्ट कलर स्कीम और वॉटरकलर जैसा फील है। आजकल सोशल मीडिया पर भी बहुत सारे आर्टिस्ट इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, जिससे नॉस्टेल्जिया और वॉर्मथ वाली फीलिंग आती है। यह स्टाइल आंखों को सुकून देता है और हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है। - सुमित शेखर, स्थानीय
Created On :   29 March 2025 7:33 PM IST