- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर-कोलकाता विमान की रायपुर में...
Nagpur News: नागपुर-कोलकाता विमान की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
- फ्लाइट में बैठे यात्री ने बम होने की दी थी सूचना
- जांच के दौरान फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला
- आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Nagpur News नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 812 की गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में बैठे यात्री ने क्रू मेंबर को बुलाकर बम होने की सूचना दी थी। क्रू मेंबर ने फौरन इसकी सूचना पायलट को दी। इसके बाद पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। सुबह 9 बजे के करीब फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। जांच के दौरान फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला।
आरोपी जेल रवाना : पूछताछ के बाद बम की सूचना देने वाले व्यक्ति अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वह नागपुर का रहने वाला है। युवक के खिलाफ एविएशन एक्ट 1992 के प्रावधानों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। दोपहर 12 बजे के करीब उड़ान को कोलकाता रवाना किया गया। यह उड़ान रोजाना 7:20 बजे नागपुर से उड़ान भरकर 9 बजे कोलकाता पहुंच जाती है, लेकिन गुरुवार को उड़ान 4:30 घंटा देरी से दोपहर 1:30 बजे गंतव्य पर पहुंची। कोलकाता से यअनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान को तुरंत खाली कराया गया। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। एयरपोर्ट में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा। सामानों और यात्रियों की चेकिंग के बाद विमान को वापस कोलकाता के लिए रवाना किया गया।
पिछले एक महीने में अलग-अलग एयरलाइन्स की 500 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। इस खतरे के कारण इंडिगो एयरलान्स की 35 उड़ानें लेट हुई हैं। आमतौर पर इस तरह की धमकियां अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी जाती हैं। ये ज्यादातर झूठी साबित होती हैं।
Created On :   15 Nov 2024 7:09 AM GMT