Nagpur News: गुवाहाटी और औरंगाबाद के बाद हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ को बम से उड़ाने की धमकी

गुवाहाटी और औरंगाबाद के बाद हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ को बम से उड़ाने की धमकी
  • हाई कोर्ट के नागपुर खंडपीठ को बम से उड़ाने की धमकी
  • 3 घंटे तक जांच, महज यह अफवाह निकली
  • गुवाहाटी और औरंगाबाद हाई कोर्ट को भी मिली ऐसी ही धमकी

Nagpur News. बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार सुबह 10 बजे नागपुर खंडपीठ के रजिस्ट्रार की ऑफिशियल आईडी पर यह ईमेल भेजा गया। जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस कारण न्यायालय क्षेत्र में काफी हचलच मची। मिली जानकारी के अनुसार, रजिस्ट्रार विभाग की ओर से अपने नियमित कामकाज के दौरान ऑफिशियल आईडी पर आए ई-मेल देखे जा रहे थे, तभी एक ई-मेल दिखा। उसमें हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। रजिस्ट्रार विभाग ने समय न गंवाते हुए पुलिस प्रशासन को धमकी भरे ई-मेल की जानकारी दी। गुवाहाटी और औरंगाबाद हाई कोर्ट को भी ऐसा ही धमकी भरा ई-मेल मिलने की बात सामने आई है।

3 घंटे तक जांच के बाद अफवाह का खुलासा

हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है यह जानकारी मिलते ही बम शोधक पथक तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। इस पथक ने हाई कोर्ट और उसके परिसर में लगभग 3 घंटे तक जांच की।जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हालांकि, यह जानकर सभी ने राहत की सांस ली कि यह महज अफवाह थी। गुवाहाटी और औरंगाबाद हाई कोर्ट को भी मिली ऐसी ही धमकी

औरंगाबाद बेंच को धमकी भरा मेल दोपहर 12 बचे के करीब आया था। जिसके बाद हाईकोर्ट इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। साथ ही कोर्ट के सभी दरवाजों के सामने सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए थे

खास बात है कि इससे पहले मद्रास टाइगर के नाम पर कुछ अन्य शहरों में हाई कोर्ट की इमारतों को उड़ाने की धमकियां मिल हैं। इसलिए गंभीरता से लेकर जांच साइबर पुलिस विभाग को सौंप दी गई है।

Created On :   22 April 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story