Nagpur News: नागपुर के गोरेवाड़ा जू सफारी का समय अब आधा घंटा बढ़ा

नागपुर के गोरेवाड़ा जू सफारी का समय अब आधा घंटा बढ़ा
  • शाम 5.15 को होगी आखरी सफारी
  • तेज धूप के कारण दोपहर की सफारी में नहीं पहुंच रहे पर्यटक
  • अब जल्द ही दिखेंगे चार बाघ

Nagpur News नागपुर के गोरेवाड़ा जू सफारी में अब पर्यटकों को आधा घंटा अतिरिक्त घूमने का अवसर मिलेगा। बढ़ती गर्मी और तेज धूप के कारण दोपहर की सफारी में पर्यटकों की संख्या न के बराबर हो गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सफारी का समय शाम को आधा घंटा बढ़ाने का फैसला किया है। अब तक सफारी शाम 4:45 बजे तक चलती थी, लेकिन अब यह 5:15 से 5:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

गोरेवाड़ा का बालासाहेब ठाकरे अंतरराष्ट्रीय जू पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। यहाँ सुबह 8:30 बजे से शाम तक पर्यटकों की भीड़ रहती है। एसी बसों के माध्यम से पर्यटकों को चार प्रकार की सफारी—लेपर्ड सफारी, भालू सफारी, बाघ सफारी, और शाकाहारी वन्यजीव सफारी—का आनंद लेने का मौका मिलता है। पहले दोपहर के समय यहाँ पर्यटकों की संख्या अधिक रहती थी, लेकिन हाल के दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। भीषण गर्मी के कारण लोग बाहर निकलने से कतराने लगे हैं, जिससे दोपहर की सफारी में पर्यटक नहीं पहुंच रहे।

अधिकारियों के अनुसार, दोपहर के समय जू में सन्नाटा-सा छा जाता है। वन्यजीव भी धूप से बचने के लिए छांव में रहते हैं, जिसके कारण पर्यटकों को जानवर कम दिखाई देते हैं। परिणामस्वरूप, दोपहर की सफारी में आने वालों की संख्या घट गई है। बीते मंगलवार को भी दोपहर की सफारी में कोई पर्यटक नहीं पहुंचा, जिसके कारण इसे रद्द करना पड़ा। पिछले दो से चार दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सफारी का समय बदलने का निर्णय लिया है। अब अंतिम सफारी शाम 5:15 बजे होगी।

जल्द दिखेंगे चार बाघ : वर्तमान में गोरेवाड़ा की टाइगर सफारी में केवल दो बाघ हैं—'ली' नाम की बाघिन और 'राजकुमार' नाम का बाघ। लेकिन जल्द ही इनकी संख्या बढ़ने वाली है। जू के बचाव केंद्र से दो नए बाघों को शीघ्र ही सफारी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। वर्तमान में इन बाघों को सफारी के केज में लाया गया है। लगभग एक महीने बाद इन्हें जू में अन्य दो बाघों के साथ मुख्य क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।


Created On :   22 April 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story