- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर प्रशासन की तैयारी, ध्वस्त...
Nagpur News: नागपुर प्रशासन की तैयारी, ध्वस्त मकानों के मलबे का होगा उपयोग

- सीएंडडी वेस्ट पर नीति बनाई जाएगी : आयुक्त डॉ. चौधरी
- मलबे का उचित ढंग से निपटारा किया जाएगा
Nagpur News शहर में नवनिर्माण व पुराने मकानों को ध्वस्त करने पर निकलने वाले मलबे का उचित ढंग से निपटारा किया जाएगा। मलबे पर प्रक्रिया कर उसका पुन: उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही सर्वसमावेशी नीति तैयार करने के निर्देश मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने अधिकारियों को दिए हैं। विश्व वसुंधरा दिवस निमित्त राष्ट्रीय स्वच्छ हवा कार्यक्रम अंतर्गत शहर में शाश्वत निर्माण व ध्वस्त निर्माण का मलबा प्रबंधन पर वनामती सभागृह में चर्चासत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर आयुक्त डॉ. चौधरी बोल रहे थे।
तैयार सामग्री निर्माण स्थल तक पहुंचाई जाएगी : आयुक्त ने कहा कि, नवनिर्माण का प्रमाण बढ़ने से शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। घरों से निकलने वाले घनकचरे का प्रबंधन ठीक से हो रहा है, लेकिन नवनिर्माण तथा पुराने मकानों को तोड़ने से निकल रहे मलबे का निपटारा करना नई समस्या है। मनपा ने भांडेवाड़ी में मलबे का उपयोग पुनर्निर्माण के लिए करने प्रकल्प शुरू किया है। निर्माणकार्य स्थल से मलबा प्रक्रिया केंद्र तक ले जाने व उससे तैयार सामग्री निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इस विषय पर मनपा के अधिकारियों से सर्वसमावेशी नीति बनाने के निर्देश उन्होंने दिए। साथ उष्माघात प्रतिबंधक निर्देशों का पालन करने का उन्होंने आह्वान किया।
नियमों में बदलाव की आवश्यकता : चर्चासत्र में एलआईटी के अधिष्ठाता डॉ. अतुल वैद्य ने नवनिर्माण के लिए मलबा सड़कों पर डालने वालों पर भारी जुर्माना लगाने की सूचना देते हुए कहा- इसके लिए नियमों में बदलाव की आवश्यकता है। मलबे के स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम और यातायात की समस्या पर उन्होंने ध्यान आकर्षित किया।
प्रक्रिया पर दिया प्रेजेंटेशन : हैदराबाद सीएंडडी वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के मोहम्मद नसरुल्लाह ने मलबे पर प्रक्रिया का विस्तार से प्रस्तुतिकरण पेश किया। एमपीसीबी की प्रादेशिक अधिकारी हेमा देशपांडे ने मलबे से बढ़ते प्रदूषण की व्याप्ति पर प्रकाश डाला। एसडीपीएल के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मलबे का परिवहन व प्रक्रिया पश्चात निर्माण स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था आसान करने अपेक्षा व्यक्त की। नीरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संगीता गाेयल ने नवनिर्माण और पुराने निर्माणकार्य ध्वस्त करने से होने वाले वायु प्रदूषण के होने वाले परिणामों की जानकारी दी। मनपा आयुक्त ने चर्चासत्र का उद्घाटन किया। अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, मनपा की सलाहकार डॉ. गीतांजलि कौशिक, अधीक्षक अभियंता श्वेता बैनर्जी, मनोज तालेवार उपस्थित थे। संचालन जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी ने किया। कार्यकारी अभियंता राजेश दुफारे ने आभार माना।
Created On :   23 April 2025 1:35 PM IST