- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अभी भी धधक रही डम्पिंग यार्ड की आग,...
Nagpur News: अभी भी धधक रही डम्पिंग यार्ड की आग, दमकल के 8 वाहन तैनात

- पानी का छिड़काव करने पर धुआं उठ रहा
- परिसर में प्रदूषण बढ़ रहा
Nagpur News भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड में शनिवार दोपहर लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। चार दिन से लगातार आग धधक रही है। आग पर नियंत्रण के लिए अग्निशमन दल कड़ा पहरा कर रहा है। मंगलवार को दमकल के 8 वाहन तैनात रहे। जहां से आग निकल रही है, वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है। पानी का छिड़काव करने पर धुआं उठने से परिसर में प्रदूषण बढ़ रहा है। कचरे में मिला प्लास्टिक जलने से हवा में धुल रहे सूक्ष्म कण सीधे फेफड़ों में पहुंचने से परिसर के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं सांस लेने पर कचरे से निकलने वाला कॉर्बन मोनोऑक्साइड फेफड़ों में जाने से ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर श्वसन से संबंधित गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
वाठोड़ा, तरोड़ी तक पहुंच रहा धुआं : भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड में लगी आग का धुआं आसपास की बस्तियाें समेत भांडेवाड़ी, तरोड़ी तक पहुंच रहा है। डम्पिंग यार्ड से सटी अब्बूमियां नगर, अंतू नगर, सूजर नगर धुएं से ज्यादा प्रभावित है। हवा का रुख बदलने पर वाठोड़ा, तरोडी, बीड़गांव भी धुएं के चपेट में आ रहा है। खासकर रात के समय यह बस्तियां धुआं-धुआं हो रही हैं।
स्वास्थ्य को लेकर चिंता : डम्पिंग यार्ड के कचरे की बदबू, उसमें से निकलने वाले कॉर्बन मोनोऑक्साइड के उत्सर्जन से आसपास की बस्तियों के लोग पहले से परेशान हैं। अब आग लगने पर उठ रहे धुएं ने स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कचरे में मिला प्लास्टिक जलने से निकल रहे धुएं ने स्वास्थ्य की चिंता ज्यादा बढ़ा दी है। बच्चे और बुजुर्गों में सांस लेने की समस्या ज्यादा है।
फिलहाल राहत के आसार नहीं : जानकारों की मानें तो कचरे में लगी पूरी तरह बुझाना इतना आसान नहीं है। अंदर ही अंदर कचरे में आग पकड़ती जा रही है। कचरे में प्लास्टिक मिला रहने से उसे बुझाना और भी मुश्किल है। हालांकि अग्निशन दल का दावा है कि 2 दिन में पूरी तरह आग बुझ जाएगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी. पी. चंदनखेड़े ने बताया कि फिलहाल आग नियंत्रण में है।
पीडब्ल्यूडी के खंडहर गोदाम में लगी आग : मंगलवार की रात पुराना सीपी ऑफिस के पास पीडब्ल्यूडी के खंडहर गोदाम में आग लगी। गोदाम में कचरा पड़ा था। उसमें आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। रात 8.15 बजे सूचना मिलने पर दमकल दल का वाहन घटनास्थल पहुंचा। पानी का छिड़काव कर आग पर नियंत्रण पाया गया। इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
Created On :   23 April 2025 12:32 PM IST