Nagpur News: परिस्थितियों को मात देकर भाग्यश्री ने बदला भाग्य

परिस्थितियों को मात देकर भाग्यश्री ने बदला भाग्य
  • शहर में अधिक सफल होने की संभावना
  • यूपीएससी परीक्षा में नागपुर के छात्रों ने परचम लहराया
  • नागपुर के 17 में से 12 छात्रों ने सफलता हासिल की

Nagpur News केंद्रीय लोक सेवा आयोग के मंगलवार को नतीजे घोषित हुए। इस बार यूपीएससी परीक्षा में नागपुर के छात्रों ने परचम लहराया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नागपुर के 17 में से 12 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इसमें नागपुर जिले के 9 समेत विदर्भ के 12 उम्मीदवार शामिल हैं।

केंद्र के लिए उपलब्धि : भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा केंद्र के निदेशक डॉ. प्रमोद लाखे ने बताया कि नागपुर केंद्र से यूपीएससी में सफल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले साल 6 उम्मीदवार सफल हुए थे, और इस साल यह संख्या दोगुनी हो गई है। यह केवल इस केंद्र पर पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या है। कुछ छात्र यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली या पुणे जाते हैं। इसलिए, सफल होने वालों की संख्या और अधिक होने की संभावना डॉ. लाखे ने व्यक्त की।

ये हैं सफल उम्मीदवार : जयकुमार आड़े (300 रैंक), श्रीरंग कावरे (396), राहुल आत्राम (481), सर्वेश अतुल बावणे (503), सावी बलकुंडे (517), अपूर्व बालपांडे (649), सौरभ येवले (669), नम्रता अनिल ठाकरे (671), भाग्यश्री नयकेले (737) सभी नागपुर निवासी, इसके अलावा सचिन बिसेन, गोंदिया (688), श्रीतेश भूपेंद्र पटेल, धुले (746) और शिवांग तिवारी, अमरावती (752) यह सफल उम्मीदवार है।

महाराष्ट्र का प्रतिशत बढ़ा : सफलता में महाराष्ट्र का प्रतिशत भी बढ़ा है। राज्य सरकार द्वारा नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में राज्य के छात्रों की परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार की पूरी तैयारी के लिए अभिरूप साक्षात्कार की व्यवस्था की जाती है। इस समिति में स्वयं डॉ. प्रमोद लाखे शामिल हैं। उनके अनुसार, 2024 की परीक्षा के बाद महाराष्ट्र सदन में अभिरूप साक्षात्कार के लिए 114 उम्मीदवार पहुंचे थे, जिनमें से 36 उम्मीदवार इस बार सफल हुए हैं।


Created On :   23 April 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story