- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डीजीएचएस ने रेजीडेंट डॉक्टरों की...
New Delhi News: डीजीएचएस ने रेजीडेंट डॉक्टरों की वर्षों से लंबित मांग को किया स्वीकार

- सप्ताह में 48 घंटे की ड्यूटी करेंगे रेजिडेंट डॉक्टर
- हर वर्ष कम से कम 5 दिन अवकाश की मांग भी स्वीकार
- सप्ताह में 48 घंटे की ड्यूटी करेंगे रेजिडेंट डॉक्टर
New Delhi News. रेजिडेंट डॉक्टरों की वर्षों से लंबित मांग को आखिरकार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) के साथ डीजीएचएस की मंगलवार को हुई बैठक में“उचित ड्यूटी आवर्स” जैसे अस्पष्ट शब्द के बजाय, सप्ताह में 48 घंटे निश्चित ड्यूटी घंटों का स्पष्ट उल्लेख करने पर सहमति दी है। डीजीएचएस के साथ यहां निर्माण भवन में हुई बैठक के बाद यूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्य मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेजिडेंसी स्कीम 1992 के क्रियान्वयन को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक थी।
डीजीएचएस ने हमारी मांग स्वीकार करते हुए सप्ताह में 48 घंटे निश्चित ड्यूटी घंटों का स्पष्ट उल्लेख करने पर सहमति दी है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे देशभर के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में समान कार्य समय सुनिश्चित हो सकेगा। इसके अलावा,डीजीएचएस ने प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 1992 के निर्देशों को प्रदर्शित करने और हर वर्ष कम से कम पांच दिन पारिवारिक/अवकाश देने की हमारी सिफारिशों को भी सकारात्मक रूप से स्वीकार किया गया।
मित्तल ने कहा कि डीजीएचएस ने एक और स्वागत योग्य निर्णय लेते हुए 1992 के अनुसार तय की गई पुरानी अलाउंसेज़ (जैसे बुक अलाउंस आदि) को वर्तमान दरों के अनुसार बढ़ाने की मंजूरी दी है, जो समय की माँग थी। यूडीएफ ने सुझाव दिया था कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में तिमाही या छमाही ऑडिट किया जाए ताकि निर्देशों के अनुपालन की निगरानी हो सके। हालांकि दंडात्मक प्रावधानों या जिम्मेदारी तय करने को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि इन सुधारों को सख्ती से और शीघ्रता से लागू किया गया, तो यह देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव होगा।
Created On :   22 April 2025 8:50 PM IST