Amravati News: जिलाधीश सौरभ कटियार को प्रशासनिक दक्षता पुरस्कार

जिलाधीश सौरभ कटियार को प्रशासनिक दक्षता पुरस्कार
  • मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों हुआ गौरव
  • मुंबई में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

Amravati News राजीव गांधी प्रशासनिक प्रगति मिशन और स्पर्धा 2024-25 के राज्य स्तरीय पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पहल श्रेणी में ‘मिशन-28’ पहल के लिए अमरावती को राज्य में दूसरा स्थान हासिल हुआ। जिले में मेलघाट के दूरदराज के क्षेत्रों में माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जिलाधीश कार्यालय ने एक अभिनव पहल, ‘मिशन-28’ को सफलतापूर्वक लागू किया। राज्य सरकार ने इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की है।

सोमवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हाथों तथा कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और मुख्य सचिव सुजाता सौनिक की उपस्थिति में मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधीश सौरभ कटियार ने यह पुरस्कार और 30 हजार रुपए का चेक स्वीकारा।

संवाद फोरम को मिले पुरस्कार के तौर पर 10 लाख : विभागीय स्तर पर चयन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों में से व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण, क्षेत्रीय कार्यालय अमरावती के ‘उत्कृष्ट आईटीआई, जॉब फेयर, संवाद मंच’ के प्रभावी पहल के लिए प्रथम पुरस्कार 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है। व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के संयुक्त संचालक प्रदीप घुले ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। प्रतियोगिता में राज्य भर के सरकारी विभागों, कार्यालयों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों और पहलों को प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय चयन समिति ने प्रस्तावों का मूल्यांकन किया तथा पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन किया। पुरस्कार विजेताओं को प्राप्त धनराशि का उपयोग कार्यालय सुधार के लिए करना है।

Created On :   22 April 2025 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story