- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के हेरिटेज स्मारक, धरोहरों...
Nagpur News: नागपुर के हेरिटेज स्मारक, धरोहरों के लिए बनेगी नई नियमावली
- सुरक्षा के मुद्दों पर समिति की बैठक 24 को
- विस्तार से होगी चर्चा
Nagpur News शहर सहित पूरे विभाग में 153 से अधिक हेरिटेज स्मारकों, धरोहरों की सुरक्षा को लेकर नई नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कस्तूरचंद पार्क और जीरोमाइल को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान गठित नई हेरीटेज समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार ने यह पहल की है। समिति हेरिटेज स्मारकों की तकनीकी रूप से दुरुस्ती, दुरुस्ती में इस्तेमाल सामग्री, दुरुस्ती के दौरान सावधानी सहित अन्य पहलुओं पर नियमावली बनाएगी। 24 जनवरी को मनपा मुख्यालय में होनी वाली बैठक में नियमावली को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
टास्क फोर्स का गठन : जीरोमाइल और कस्तूरचंद पार्क को हेरिटेज स्मारक के रूप में मान्यता दी गई है, लेकिन अनदेखी और लापरवाही के चलते दो अलग-अलग जनहित याचिका दायर की गई हैं। इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने आदेश जारी कर पूर्व सचिव अनूप कुमार की अध्यक्षता में नई हेरिटेज संवर्धन समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार ने हेरिटेज स्मारकों के संवर्धन और सुरक्षा को लेकर नियमावली बनाने के लिए टास्क फोर्स समिति का गठन किया है। इस समिति को दोनों स्थानों पर ऐतिहासिक स्थानों के संवर्धन, देखभाल, दुरुस्ती और सौंदर्यीकरण को लेकर रिपोर्ट देना है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर नागपुर परिक्षेत्र के हेरिटेज स्मारकों के संवर्धन और सुरक्षा को लेकर नियमावली को तैयार किया जाएगा। टास्क फोर्स की सोमवार को मनपा में बैठक हुई। टास्क फोर्स की रिपोर्ट सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी और हेरीटेज समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार की उपस्थिति में 24 जनवरी को बैठक होगी। इस बैठक में हेरिटेज स्मारकों और स्थलों की सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
दुरुस्ती के कामों का निरीक्षण : कस्तूरचंद पार्क और जीरोमाइल की दुरुस्ती और सौदयीकरण का हेरिटेज टास्क फोर्स समिति ने 13 दिसंबर को जायजा लिया था। समिति ने दोनों स्थानों पर पीडब्ल्यूडी के जारी कामों में दुरुस्ती का निरीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट समिति उच्च न्यायालय में पेश करेगी। दौरे में हेरिटेज टास्क फोर्स समिति के सदस्य मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर, मुख्य अभियंता लीना उपाध्ये, राज्य पुरातत्व विभाग के सहायक संचालक मयूरेश खोड़के, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के उपअभियंता अविनाश गुल्हाने, वीएनआईटी के आर.के. इंगले, वास्तु शिल्पकार मधुरा राठोड़, हेरिटेज संवर्धन विशेषज्ञ डॉ. लीना रामकृष्णन उपस्थित थे।
Created On :   22 Jan 2025 3:22 PM IST