Nagpur News: मनपा को मिलेंगे अब नरसाला - हुडकेश्वर में विकास शुल्क के 100 करोड़ रुपए

मनपा को मिलेंगे अब नरसाला - हुडकेश्वर में विकास शुल्क के 100 करोड़ रुपए
  • नासुप्र चेयरमैन ने डीपीसी बैठक में दी जानकारी
  • रसाला - हुडकेश्वर में विकास शुल्क के 100 करोड़ रुपए
  • 130 करोड़ से सीवेज नेटवर्क

Nagpur News. महानगरपालिका के पूर्व जलप्रदाय विभाग के सभापति पिंटू उर्फ विजय झलके ने नरसाला और हुडकेश्वर में नासुप्र से विकास शुल्क वसूल करने का विरोध जताया है। इस मामले को लेकर पिंटू झलके ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर को ज्ञापन सौंपा था। पिंटू झलके के गंभीरता से लेते हुए शनिवार को डीपीसी बैठक में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने नासुप्र के चेयरमैन संजय मीणा से सवाल किया। इस सवाल पर संजय मीणा ने नरसाला और हुड़केश्वर से प्रस्तावित विकास शुल्क को मनपा को सौंपने की जानकारी दी है। हालांकि इस मामले में अंतिम निर्णय जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय में होनेवाली बैठक में लिया जाएगा।

नागपुर सुधार प्रन्यास से शहर के नरसाला और हुड़केश्वर इलाके में विकास कामों की अनदेखी की जा रही थी। ऐसे में दोनों इलाकों को मनपा से जोड़ दिया गया है। पिछले कुछ सालों में मनपा प्रशासन से सिमेंट रास्ते, जलापूर्ति और सीवेज पाइपलाइन को बिछाने के लिए करोड़ों की निधि को खर्च किया गया है। इतना ही नहीं पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर और वर्तमान विधायक और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के माध्यम से मनपा के पूर्व सभापति पिंटू झलके ने भी अनेक समस्याओं का निराकरण कराया है। इस इलाके में बुनियादी सुविधा के अभाव में करीब 1 लाख से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मनपा से बुनियादी सुविधाओं को तैयार करने के बाद अब नासुप्र प्रशासन ने करीब 100 करोड़ रुपए का विकास शुल्क वसूल करने को लेकर प्रयास आरंभ कर दिए थे। इस मामले को लेकर पिंटू झलके ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, पालकमंत्री चंद्रश्ेखर बावनकुले और पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर को निवेदन सौंप कर विरोध दर्ज कराया था। पिंटू झलके की मांग थी कि विकास कामों के लिए करोड़ांे खर्च करने वाली मनपा को ही विकास शुल्क के रूप में 100 करोड़ रुपए मिले। इस मामले में शनिवार को डीपीसी बैठक में पालकमंत्री के सवाल पर नासुप्र के चेयरमैन ने विकास शुल्क संकलन का अधिकार मनपा को सौंपने की जानकारी दी है। इसके लिए जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएंगा।

130 करोड़ से सीवेज नेटवर्क

165 किमी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के साथ ही जलसंचय के लिए 4 जलकंुभ भी बनाएं गए है। अमृत-2 योजना में जलकुंभ निर्माणकार्य के लिए करीब 60 करोड़ रुपए की निधि काे आवंटित किया गया है। इतना ही नहीं बुनियादी सुविधा अंतर्गत मनपा के लोककर्म विभाग और प्रोजेकट विभाग से पूरे इलाके में 170 करोड़ रुपए की निधि सिमेंट रास्तों का निर्माणकार्य भी किया गया है। पिछले कई सालों से विकास शुल्क लेने के बाद भी नासुप्र प्रशासन से पूरे इलाके में सीवेज लाइन को डालने का प्रयास नहीं किया गया था। ऐसे में स्थानीय नागरिकों को खासी परेशानी हो रही थी, लेकिन मनपा प्रशासन ने अमृत-2 योजना में 130 करोड़ रुपए प्रस्तावित कर पूरे इलाके में सीवेज लाइन काे बिछाया है।

Created On :   2 Feb 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story