Nagpur News: मोमिनपुरा की गुलजार दुकान - सप्ताह भर बाद खुले बाजार, लौटी ग्राहकी

मोमिनपुरा की गुलजार दुकान - सप्ताह भर बाद खुले बाजार, लौटी ग्राहकी
  • सप्ताह भर बाद खुले बाजार
  • पटरी पर लौटी जिन्दगी
  • बाजार गुलजार

Nagpur News. सप्ताह भर बाद शहर के बाजारों में रौनक लौटी है। बाजार में ईद, गुढ़ी पाड़वा और आगामी त्योहार की खरीदी हुई। एक सप्ताह तक बाजार बंद रहने के कारण बहुत सी ग्राहकी मार खा गई है। कई लोगों अन्य बाजारों में जाकर ईद की खरीदी कर ली है। बाजार में स्थानीय ग्राहक तो दिखाई दिए, लेकिन बाहर गांव के ग्राहक नदारद रहे। व्यापारियों के अनुसार बाहर गांव के ग्राहकों को अब भी कर्फ्यू खुलने की जानकारी नहीं है। जैसे-जैसे लोगों को पता चलेगा, वैसे-वैसे भीड़ बढ़ेगी। कपड़ा व्यापारी रितेश माेदी ने बताया कि बाजार खुलने से व्यापारियों में उत्साह है, लेकिन बाजार खुलने की जानकारी के अभाव में अब भी ग्राहक नहीं लौटे हैं। बाहर गांव के ग्राहक तो अब भी असमंजस की स्थिति में है। जैसे-जैसे लोगों को पता चलेगा, बाजार में ग्राहकी बढ़ेगी। कपड़ा व्यापारी विनय जैन ने बताया कि सप्ताह भर बाजार बंद रहने के कारण ईद की ग्राहकी मार खा गई है। सोमवार को बाजार में उम्मीद के मुताबिक ग्राहकी नहीं दिखाई दी।

किराना व्यापारियों पर बढ़ा बोझ : होलसेल किराना व्यापारी अशोक वाघवानी ने बताया कि बाजार खुलते ही इतवारी के थोक किराना व्यापारियों पर प्रेशर बढ़ गया है। दिन भर बाहर गांव के आर्डर पैकिंग कर भिजवाए गए। कोल्ड स्टोरेज में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। शाम के समय तो इतवारी में कई मार्ग पर ट्रैफिक जाम लग गया। उन्होंने बताया कि शादी-ब्याह के ग्राहकों का ज्यादा प्रेशर है।

Created On :   25 March 2025 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story